संगीत नाइट में दिखा अंबानी लेडीज का जलवा स्टाइल के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को भी दी मात पिंक लहंगे में बला सी खूबसूरत दिखी सास नीता तो लहंगे में खूब जचक और राधिका सास बहू के बीच फैशन की जंग का देखने को मिला नजारा शुक्रवार 5 जुलाई की शाम मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और वीरें मर्चेंट की बेटी राधिका की संगीत सेरेमनी का सेलिब्रेशन किया गया जिसमें पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस ने खूब समा भी बांधा तो इस शानदार शाम में मेहमान बनकर बी टाउन की टॉप हसीनाएं भी आई आलिया कियारा अनन्या और सारा ने अपने एक से बढ़कर एक लुक से रेड कारपेट पर सबका ध्यान खींचने की भरपूर कोशिश भी की लेकिन पार्टी के होस्ट अंबानी फैमिली की सभी लेडीज ने इस मामले में बॉलीवुड दवाज से सारी की सारी लाइमलाइट चुरा ली और अपने स्टाइलिश अंदाज से सारे जमाने का दिल जीत ले गई.
फिर चाहे वह राधिका की होने वाली सासू मानी अंबानी का पिंक लहंगे वाला एलिगेंट और रॉयल लुक हो या फिर अंबानी इसकी बड़ी बहू श्लोका और ब्राइट टू बी राधिका का लहंगा चोली वाला शानदार अंदाज अंबानी की लेडीज ने फंक्शन के लिए ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम को परफेक्टली फॉलो करते हुए अपना अपना शानदार लुक दिखाया बात की जाए नीता अंबानी के लुक की तो बेटे के संगीत नाइट के लिए नीता ने फाल्गुनी शन पीकॉक का पिंक कलर का लहंगा चुना था इसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थी नीता ने अपने लुक को डायमंड की माथा पट्टी और हीरे के हार के साथ पूरा किया था नीता की बड़ी बहू श्लोका मेहता मानी ने ऑफ शोल्डर चोली के साथ सॉफ्ट पिंक कलर का लहंगा पहना था श्लोका के ब्लाउज के पीछे मोतियों की लड़ी लगी हुई थी.
इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को डायमंड सेट के साथ पूरा किया तो नीता की होने वाली छोटी बहु रानी राधिका रेड कलर के प्रिंट वाले गोल्डन लहंगे में खूबसूरत दिखी अनंत की दुल्हनिया ने अपने देसी लुक से सभी का दिल भी जीता वैसे तो इस बात में कोई दो राय है ही नहीं कि किसी भी फंक्शन में अंबानी फैमिली की हर लेडी का अंदाज देखने लायक होता है ऐसे में ईशा अंबानी भी किसी से पीछे नहीं है अपने भाई अनंत की संगीत सेरेमनी के लिए ईशा अंबानी के कई शानदार लुक देखने को मिले उनकी स्टाइलिश अनीता श्रॉफ अजानिया ने ईशा के तीसरे लुक की झलकियां दिखाई ईशा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया ग्रीन और सिल्वर कलर का लहंगा पहना था.
जिसमें मिरर और स्टोन वर्क किया गया था तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चें के संगीत के दूसरे लुक में ईशा ने मशहूर डिजाइनर फाल्गुनी शन पीकॉक के कलेक्शन का एक लहंगा जो चुना था इस पर हर जगह मिरर वर्क किया गया था जिसमें ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थी मुकेश की बहन दीप्ति और नीता की बहन पूर्णिमा दलाल ने भी रेड कारपेट पर अपने एथनिक लुक से सभी की तारीफें बटोरी नीता की मां भी साड़ी में नजर आई तो संगीत सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार फिल्म ओम शांति ओम के गाने दीवान कीी दीवानगी पर एक साथ परफॉर्म करता नजर आया.