इवेंट में पहुचीं निमरत कौर को ऐश्वर्या के फैन्स ने जमकर ट्रोल किया..

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमृत कौर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है यह सुर्खियां तब शुरू हुई जब अभिषेक और ऐश्वर्या के सेपरेशन के लिए निमृत कौर को जिम्मेदार ठहराया गया एक अनऑफिशियल पोस्ट में यह दावा किया गया कि 10वीं फिल्म के दौरान अभिषेक और निमृत एक दूसरे के बेहद करीब आ गए हालांकि निमृत ने इस पूरे इंसिडेंट पर रिएक्ट भी किया था और कुछ समय पहले बस कहा था कि मैं इन सब गॉसिप पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं.

मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं लेकिन अब निमृत पब्लिक की नजरों में आ गई है और लोग उन्हें जज करने लगे हैं ऐसा तब हुआ जब कल निमृत कौर मुंबई में एक इवेंट में पहुंची थी इस दौरान निमृत ने एक रेड गाउन पहना था वोह बहुत ही ब्यूटीफुल लग रही थी निमृत के लुक्स निमृत की एक्टिंग के बारे में बात करने के बजाय लोगों ने निमृत को सोशल मीडिया पर जज करना शुरू कर दिया और यह कहना शुरू कर दिया कि यह एक होम ब्रेकर है.

और याद रखना कि तुम्हारे कर् लौटकर तुम्हारे पास वापस आएंगे वहीं एक यूजर ने कह दिया कि यह ऐश्वर्या कभी बन ही नहीं सकती है इवन यह ऐश्वर्या के पास भी खड़े रहने लायक नहीं किसी ने तो निमृत कौर को पति चोर तक कह डाला और एक यूजर ने यह कह दिया कि गोल्ड की तलाश में अभिषेक बच्चन ने डायमंड खो दिया सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स हैरान कर देने वाले हैं सिर्फ एक पोस्ट जो अनऑफिशियल थी.

जिस पर किसी ने ठप्पा तक नहीं लगाया कि यह बात सत्य है जिस पर अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय या निमृत कौर किसी ने भी कुछ बात नहीं की वह बात इतनी ज्यादा फैल गई कि अब निमृत कौर को इस तरह से जज किया जा रहा था अभिषेक बच्चन के साथ नाम जुड़ने वाले इंसीडेंट से पहले निमृत कौर को फिल्म इंडस्ट्री की एक अच्छी एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता था उन्हें उनके काम के लिए बहुत तारीफ मिलती थी.

लंच बॉक्स फिल्म में उन्होंने जिस तरह से काम किया वह लोगों को बहुत पसंद आया लेकिन अब जो उनके साथ हो रहा है वह वाकई में डरावना है और किसी भी एक्टर के लिए यह बहुत ही डेंजरस है क्योंकि करियर बिल्ड करने में बहुत टाइम लगता है बहुत मेहनत लगती है सिर्फ एक सुनी सुनाई खबर के कारण किसी को जज करना किसी को पति चोर कहना यह बेहद गलत है.

Leave a Comment