फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर की पैनी नजर घूम गई है ई/डी ने तीन बड़े स्टार्स पर शिकंजा कस दिया है टीवी के फेमस एक्टर करण वाही निया शर्मा और क्रिस्टल डिसूजा को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक आज तीनों एक्टर्स से पूछताछ की गई है पूरा मामला क्या है और तीनों ने ऐसा क्या किया है जो ई/डी की रडार पर आ गए हैं चलिए बताते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी के इन स्टार्स पर आरोप है कि पैसे के बदले इन्होंने ऑनलाइन का प्रचार किया.
जिसके बाद ई/डी ने इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया इस दौरान ऑनलाइन विदेशी के मामले में इनसे एजेंसी के अधिकारियों ने सवाल जवाब किए और पीएमएलए के तहत इनके बयान दर्ज किए गए ऐप है और भारत में इसकी कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मदद से चलाई जा रही थी भारत में यह ऐप अभी तक 5500 करोड़ की कर चुका है लोगों को कम पैसा इन्वेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया जा रहा था.
इस ऐप को सोशल मीडिया पर करण वाही क्रिस्टल डिसूजा और निया शर्मा प्रमोट कर रहे थे मकसद था कि इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए और इसमें मोटी रकम इन्वेस्ट कराई जाए इतना ही नहीं इस ऐप को प्रमोट करने के लिए करण वाही और क्रिस्टल ने मोटी रकम भी वसूल की थी ई/डी ने 20 अप्रैल को मुंबई चेन्नई कोलकाता और दिल्ली में कई जगह की इस दौरान ई/डी ने करीब करोड़ के बैंक फंड को फ्रीज किया था सबसे पहले इस मामले में पुणे की पुलिस ने केस दर्ज किया था जिसके बाद ई/डी ने इसे टेक ओवर कर लिया और के तहत तफ्तीश शुरू की फिलहाल अब तीनों एक्टर्स पर ई/डी का शिकंजा कसा हुआ है.