क्या सुनील पाल के साथ-साथ मुश्ताक खान की किडनैपिंग की कहानी भी झूठी थी मेरठ पुलिस इस मामले में काफी जांच कर रही है और मेरठ पुलिस की अब यह एक नई थ्योरी सामने आई है आपको बता दें कि पुलिस को यह थ्योरी सही इसलिए लग रही है क्योंकि रिसेंटली लवी पाल नाम का जो किडनैपर है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है उसका एक गुर्ग अर्जुन उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है इस अरेस्ट के बाद लवी पाल ने पुलिस को मैसेज किया जिसमें उसने कहा कि मैं जल्द ही आपके सामने पूरा पर्दाफाश करूंगा और बड़े-बड़े खुलासे करूंगा पुलिस का मानना है.
कि लवी पाल यही खुलासा करने वाला है कि ये जो किडनैपिंग्स हैं यह प्लान है और पुलिस को यह बात सच्ची इसलिए लग रही है क्योंकि मेरठ के उस रूट पर इससे पहले कभी भी किडनैपिंग्स नहीं हुई अकॉर्डिंग टू पुलिस और अचानक कोई गैंग ऐसा आ गया है जिसने महज 101 दिनों के डिफरेंस में दो सेम तरह से किडनैपिंग कीर्स भी सेम थे और किडन नप करने का तरीका भी सेम था लेकिन पुलिस को यह बात सच्ची और ज्यादा इसलिए लग रही है क्योंकि जिन दो लोगों ने किडनैपिंग की यह शिकायत की है यानी कि सुनील पाल और मुश्ताक खान इन दोनों की कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी.
इस फिल्म का नाम था कॉफी विद अलोन जहां सुनील पाल ने इस फिल्म में काम किया है मुश्ताक खान ने इस फिल्म के लिए आवाज दी है और सुनील पाल की पत्नी सरिता इस फिल्म की प्रोड्यूसर है यह फिल्म पिछले महीने ही रिलीज हुई और उसी टाइम पर इस तरह की किडनैपिंग होना किडनैप कपिंग की घटनाओं का खुलासा होना पुलिस को यह कहीं ना कहीं पब्लिसिटी स्टंट भी लग रहा है हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है जब तक किडनैपर जिस पर आरोप है जिसके खिलाफ कंप्लेन है.
लवी पाल वो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ जाता वह अपना स्टेटमेंट नहीं देता तब तक पुलिस यह थप्पा लगाकर नहीं कह सकती है कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था और दोनों ही किडनैपिंग्स फेक है अभी पुलिस इसे एक ओरिजिनल किडनैपिंग मानकर ही अपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही है आपको बता दें कि सुनील पाल की नै पर्स के साथ एक ऑडियो भी लीक हुई थी उसे सुनील पाल ने एडिटेड ऑडियो बताया है.
उन्होंने कहा है कि यह पूरी जो कन्वर्सेशन थी इस पर पहले बातचीत की गई थी और फिर यह कन्वर्सेशन की गई थी यह एडिटेड कन्वर्सेशन है वहीं बात करें मुश्ताक खान की तो हमारी टीम ने मुश्ताक खान तक पहुंचने की कोशिश की थी उनकी तरफ से जवाब आया कि वह मीडिया में बात तभी करेंगे जब उनके पास एफआईआर की कॉपी आ जाएगी अभी वह कॉपी का इंतजार कर रहे हैं.