कॉमेडियन सुनील पाल के बाद एक और बॉलीवुड स्टार का किडनैप कर लिया गया है फेमस एक्टर मुश्ताक खान को बंक बनाकर फिरौती मांगी गई है अभी बीते दिनों स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैप किया गया था 75 लाख लेकर किडनैपर्स ने उन्हें छोड़ा था इस बात को जुम्मा जुम्मा एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि किडनैपर्स ने मुश्ताक खान को धर दबोचा मुश्ताक को भी बिल्कुल सुनील पाल की तरह किडनैप किया गया.
दिल्ली मेरट हाईवे से एक कैप के जरिए मुश्ताक को किडनैपर्स ने पकड़ा ऐसा ठीक सुनील पाल के साथ भी हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्ताक मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम में आ रहे थे तभी कैप से उनका किडनैप कर लिया गया पुलिस के मुताबिक मुश्ताक को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के शख्स ने सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में बुलाया था इसके लिए उन्होंने मुश्ताक को एडवांस में ₹5000000 भी दिए थे.
मुश्ताक मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे यहां दिल्ली एयरपोर्ट से मेरट आते समय हाईवे पर मुश्ताक का अपहरण कर लिया गया अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की और और बिजनौर ले जाकर उनसे ₹ लाख वसूल लिए इस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित भी किया गया.
हालांकि किसी तरह से एक्टर ने बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकले इस घटना से फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में दहशत है कोई भी एक्टर अब बुलाने पर भी कहीं जाने के लिए राजी नहीं हो रहा सबको डर है कि कहीं उनका किडनैप ना हो जाए.