छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाले टीवी एक्टर मुकेश खन्ना ने कहीं ना कहीं रणबीर कपूर के कास्ट पर सबसे बड़ा सवालात खड़ा कर दिया है क्योंकि रणबीर कपूर आने वाले समय में राम भूमिका में नजर आने वाले हैं इसी किरदार को देखते हुए अब शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने उन पर तंज कसा है आइए चलिए जानते हैं कि भारतीय टीवी इंडस्ट्री में शक्तिमान उर्फ सुपर हीरो नाम से फेमस मुकेश खन्ना ने सुनाक्षी चन्हा के बाद अब रणवीर कपूर पर टिप्पणी की है चलिए जानते हैं कि आखिरकार उन्होंने क्या कहा है.
महाभारत में भीष्म पितामह और शक्ति मान का किरदार निभाने वाले अक्सर मुकेश खन्ना सुर्खियों में छा ही रहते हैं और एक बार फिर से उनको लेकर चर्चाएं जोर-शोर से चल रही है होता यूं है कि अभी हालिया में उन्होंने रणवीर कपूर को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण में रणवीर को भगवान राम के रूप में कास्ट करने पर चिंता जाहिर की है इससे पहले उन्होंने शत्रुगन सिन्हा की बिटिया सुनाक्षी पर भी टिप्पणी की थी आइए चलिए जानते हैं कि इस बार उन्होंने रणवीर कपूर पर टिप्पणी करते हुए क्या बातें कही हैं.
अब होता यूं है कि मुकेश खन्ना ने मिडडे को एक इंटरव्यू में कहा कि रणबीर को को भगवान राम के रूप में देखना दर्शकों के लिए मुश्किल हो सकता है उन्होंने 2023 में रिलीज हुई रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल का जिक्र करते हुए आगे बात बढ़ाई कि इस फिल्म में रणबीर का किरदार राम के पवित्र चरित्र की छवि को प्रभावित कर सकता है मुकेश खन्ना का इसी इंटरव्यू में आगे कहना था कि अरुण गोविल ने रामायण में जो भूमिका निभाई उसने एक गोल्ड स्टैंडर स्थापित किया.
जो भी राम का किरदार निभाए उसे राम जैसा ही दिखना चाहिए उसकी रियल लाइफ भी राम की छवि से मेल खानी चाहिए अगर वह छिछोरा और गुंडे जैसा होगा तो वह स्क्रीन पर दिखेगा भगवान राम का का किरदार निभाने वाले को पार्टी और ड्रिंक से बचना चाहिए मुकेश खन्ना यही नहीं रुकते हैं आगे वो कहते हैं कि एनिमल में रणवीर कपूर के किरदार ने उनकी नेगेटिव इमेज बनाई है उन्होंने कहा कि रणवीर अच्छे अभिनेता हैं.
लेकिन उनके चेहरे को देखकर भगवान राम की छवि महसूस करना बहुत मुश्किल है मुझे यही उम्मीद है कि उनकी पिछली फिल्मों का प्रभाव इस भूमिका पर नहीं पड़े अब ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि मुकेश खन्ना ने रणवीर कपूर के ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिस बयान के चलते चर्चाएं खूब जोरों से की जा रही है इसी के साथ ही अगर नितेश तिवारी की रमायण फिल्म की.