सोनाक्षी सिन्हा के लताड़ लगाने के बाद बदले मुकेश खन्ना के सुर, खुद के बचाव में अब की ये हरकत..

‘शक्तिमान’ फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने एक बयान में शत्रुघ्न सिन्हा पर सवाल उठाया था कि उन्होंने अपने बच्चों को सही परवरिश नहीं दी है. मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन में ‘रामायण’ से जुड़े एक सवाल का जवाब न देने को लेकर ऐसा तंज कसा था. जिसपर बीते दिनों रिएक्ट करते हुए सोनाक्षी ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. उन्होंने पोस्ट में मुकेश खन्ना को चेतावनी दी थी.

वहीं अब हाल ही में सोनाक्षी के बयान पर मुकेश खन्ना ने रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सोनाक्षी के बयान का जवाब दिया है, जो काफी हैरान कर देने वाला है. अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि लोग शाॅक्ड हैं. उन्हें ये भरोसा नहीं हो रहा है कि मुकेश खन्ना इस तरह का भी पोस्ट शेयर कर सकते हैं.

मुकेश खन्ना ने पोस्ट में लिखा है कि ‘मुझे हैरानी है कि सोनाक्षी सिन्हा ने प्रतिक्रिया देने में इतना समय लिया. ‘मुझे पता था कि मैं प्रसिद्ध ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में उस घटना से उनका नाम लेकर बस एक उदाहरण दे रहा था. लेकिन मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था, जो मेरे सीनियर हैं और मेरे उनके साथ बहुत रिस्पेक्टिव रिलेशन हैं. मुकेश ने आगे लिखा कि शत्रुघन और उनके परिवार के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा है। मैं तो केवल आजकल की Gen-Z जेनरेशन के लिए ये बातें कह रहा था.

मुकेश ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी समझाने की कोशिश की है कि सोनाक्षी का सबसे हाई फाई केस था जो आज के जेनेरेशन के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकता था, ताकी मैं लोगों को अपनी बात समझा सकूं. उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारे शास्त्र, संस्कृति और हमारे इतिहास में ऐसा बहुत कुछ है जो हमारी आज की जनरेशन को जानना चाहिए.’ अब सोनाक्षी के बयान पर शक्तिमान फेम अभिनेता का ये माफीनामा वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वहीं कुछ लोग उनके इस पोस्ट को लेकर हैरान भी है.

Leave a Comment