शाहिद कपूर हैं मीरा कपूर के दूसरे पति? शादी के 9 साल बाद एक्टर ने खुद खोला राज!..

क्या मीरा कपूर के दूसरे पति है शाहिद क्या 13 साल छोटी बीवी के सेकंड हस्बैंड है बॉलीवुड के कबीर सिंह अपनी ही बीवी से बचने की क्यों करते दिखे हैं गुजारिश जी हां यह सवाल इस वजह से उठ रहे हैं क्योंकि इन्हें उठाने का मौका तो खुद बी टाउन एक्टर शाहिद कपूर ने ही दे दिया है अब जैसा कि सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी.

दोनों अब दो बच्चों मीशा और जैन के मम्मी पापा है दोनों अपनी फैमिली लाइफ में खूब खुश भी हैं तो वहीं शायद अक्सर सोशल मीडिया पर मस्ती भरे वीडियोस फैन संग शेयर भी करते हैं और अब हाल ही में भी उन्होंने ऐसा ही किया है उन्होंने एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें वह खुद को मीरा का दूसरा पति बताते हुए नजर आए हैं दरअसल शहिद कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी सेक्शन से एक बूमरैंग वीडियो को शेयर किया है.

इस वीडियो में वह अपनी पत्नी मीरा के साथ प्लेन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं मीरा उनके बगल में बैठी हुई हैं और फोन चला रही हैं वहीं शाहिद सेल्फी कैमरा ऑन कर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और अजीब सा चेहरा भी बना रहे हैं तो अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा मैं इनका दूसरा पति हूं वहीं बैकग्राउंड में उन्होंने किशोर कुमार का गाना मुझे मेरी बीवी से बचाओ अकड़ती है बिगड़ती है लगाया हुआ है.

और वह इसे मीरा को डेडिकेट कर रहे हैं शाहिद कपूर यहां यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि मीरा राजपूत उन्हें कम और फोन को ज्यादा वक्त देती हैं ऐसे में वह उनके दूसरे पति हुए यहां व उनकी टांग खिंचाई कर रहे हैं अब शाहिद के वीडियो से साफ जाहिर है कि उन्होंने मीरा के दूसरे पति होने की बात सिर्फ मजाकिया तौर पर ही कही है आपको बता दें कि शायद इन दिनों बीवी संग वेकेशन मना रहे हैं तो अपने वेकेशन से ही उन्होंने एक तस्वीर को शेयर भी किया है.

इस फोटो में दोनों खूबसूरत वादियों के बीच एंजॉय करते हुए नजर आए शाहिद कपूर ने इस फोटो पर कैप्शन दिया कबीर अपनी असली प्रीति के साथ तो शाहिद की इस तस्वीर पर फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया है गौर तलब है कि एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को पंजाबी रीति रिवाजों के साथ हुई थी शाहिद ने प्यार में कई बार दिल तुड़वाने के बाद अरेंज मैरिज की थी शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं.

दोनों दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं अक्सर यह अपने क्यूट मोमेंट से सबका अटेंशन भी ग्रैब करते हैं वहीं मीरा ने हाल ही में अपना एक ब्यूटी प्रोडक्ट का बिजनेस भी शुरू किया है शायद के वर्क फ्रंट की करें तो शायद इस समय अपनी वेब सीरीज फर्जी के पार्ट टू पर काम कर रहे हैं 10 फरवरी 2023 को रिलीज हुई फर्जी को खूब प्यार मिला था.

इसके बाद से ही इस सीरीज का दूसरा पार्ट फर्जी टू बनाने की डिमांड होने लगी थी तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फर्जी टू की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था.

Leave a Comment