मल्लिका शेरावत का क्यों हुआ ब्रेकअप? पल भर में टूटा 8 साल का रिश्ता..

बॉलीवुड की ‘मर्डर गर्ल’ मल्लिका शेरावत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का 8 साल बाद ब्रेकअप हो गया है। मल्लिका ने खुद इंटरव्यू में अपने फ्रेंच बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को कंफर्म किया है। मल्लिका के ब्रेकअप की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि कपल एक-दूसरे को पिछले 8 साल से डेट कर रहा था। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप के बारे में ज्यादा बात करने से मना कर दिया है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जिसे उनके ब्रेकअप के पीछे की वजह होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

मल्लिका शेरावत लंबे समय बाद इंडस्ट्री में दोबारा एक्टिव हो गई हैं और फिलहाल अच्छे काम की तलाश में जुटी हैं। इस बीच मल्लिका शेरावत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी लव-लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मल्लिका शेरावत ने जब इंटरव्यू में खुद को सिंगल बताया तो उनसे उनके फ्रेंच बॉयफ्रेंड सिरील ऑक्सनफांस के बारे में पूछा गया, तब एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमारा ब्रेकअप हो गया है, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती हूं।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भले ही अपने ब्रेकअप के बारे में बात करने से इंकार कर दिया। लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने एक सवाल के जवाब में इंटरव्यू में कहा, ‘आज के समय में एक अच्छा पार्टनर ढूंढना बहुत मुश्किल है।’ मल्लिका के इस जवाब से ऐसा लग रहा है कि मल्लिका और उनके एक्स बॉयफ्रेंड सिरील ऑक्सनफांस के बीच रिश्ता एक खराब मोड़ पर खत्म हुआ है। बता दें कि साल 2016 से मल्लिका और सिरील एक साथ थे और करीबन 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल की राहें अब अलग हो गई हैं।

मल्लिका शेरावत फिलहाल सिंगल हैं और ऐसे में उनसे जब शादी को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा गया। तब एक्ट्रेस ने शादी पर अपने विचार बताते हुए कहा, ‘मैं इसके पक्ष में नहीं हूं और न ही इसके खिलाफ हूं। यह इस पर निर्भर करता है कि दो लोग क्या चाहते हैं।’ मल्लिका शेरावत इस समय अपने लिए कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स और रोल्स की तलाश में जुटी है, जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया।

Leave a Comment