कहां है मलायका के सगे पापा ? सौतेले पिता अनिल मेहता के निधन के बाद फैंस ने पूछे सवाल!…

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा इस वक्त गहरे सदमे में है 11 सितंबर को मलायका के पिता अनिल मेहता ने बांदरा स्थित अपने घर की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं पिता की याद में लिखे गए एक इमोशनल पोस्ट से यह बात भी साफ हो गई है कि दिवंगत अनिल मेहता मलायका और अमृता के सगे नहीं बल्कि सौतेले पिता थे जिसके बाद से ही लोग यह सवाल पूछ रहे थे कि कौन हैं.

मलायका अरोड़ा के सगे पिता कहां है मलाइका अरोड़ा के सगे पिता कौन है मलायका और अमृता के बायोलॉजिकल फादर एक्ट्रेस के सौतेले पिता अनिल मेहता की मौत के बाद फैंस ने पूछे सवाल सोशल मीडिया पर शुरू हुई मलाइका अमृता के सगे पिता की तलाश मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता 11 सितंबर को दुनिया छोड़ गए थे आज सुबह उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है पिता के अंतिम संस्कार में मलाइका बेहद बुरी हालत में दिखी बेटा अरहान अपनी मां और नानी का सहारा बना दिखा मलाइका के पिता तो यह दुनिया छोड़कर चले गए हैं लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए हैं एक सवाल जो सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है.

वह यह कि अगर अनिल मेहता मलायका और अमृता के सौतेले पिता थे तो कहां है दोनों बहनों के सगे पिता दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए मलाइका ने जो पोस्ट शेयर किया था उससे साफ है कि मला और अनिल मेहता के बीच महज 12 साल का अंतर है साथ ही दोनों के सरनेम भी अलग हैं मलायका अपने नाम के आगे अरोड़ा सरनेम लगाती हैं जबकि पोस्ट में अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए एक्ट्रेस ने उनका नाम अनिल मेहता लिखा है जैसे ही पोस्ट सामने आया तो लोग सकपका गए अनिल मेहता की पहचान को लेकर तमाम सवाल पूछे जाने लगे इस पोस्ट से यह बात तो साफ हो गई कि अनिल मेहता जॉयस पॉलीकॉट के पहले पति नहीं थे वह मलायका और अमृता के बायोलॉजिकल फादर नहीं थे.

साथ ही सोशल मीडिया पर मलायका और अमृता के सगे पिता की तलाश का सिलसिला भी शुरू हो गया नेटजंस ने मलायका के सगे पिता को लेकर भी सवाल पूछने शुरू कर दिए यूजर्स डिस्कशन प्लेटफार्म रेडिट पर एक यूजर ने सवाल पूछा है कि कितना दुखद यह मेहता है तो अरोड़ा कौन है मीडिया में उन्हें हमेशा अनिल अरोड़ा के रूप में रिपोर्ट किया गया वहीं एक और ने सवाल किया कि क्या आपको पता है कि उनके बायोलॉजिकल पिता का क्या हुआ या वह अब कहां है लोग इस तरह के तमाम सवाल पूछने लगे जिसके बाद एक रेडिट यूजर ने दावा किया कि मलायका और अम्रता के सगे पिता अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है.

वर्षों पहले ही उनका निधन हो गया था अपना पक्ष रखते हुए उस यूजर ने लिखा है कि मुझे कुछ साल पहले का एक आर्टिकल याद है जिसमें मलाइका ने विस्तार से उल्लेख किया था कि जब वह बहुत छोटी थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे और उसके बाद वह अपने बायोलॉजिकल पिता से केवल दो-तीन बार ही मिली थी लेकिन वह उनकी याद में उनका सरनेम यूज करती हैं मुझे अस्पष्ट रूप से याद है कि उन्होंने बताया था कि उनके पिता का निधन हो गया है हालांकि मैं श्यर नहीं हूं अनिल मेहता उनके सौतेले पिता हैं और वह दोनों बहनों के बेहद करीब थे.

और वह उनकी मां से करीब एक दशक छोटे होंगे मुझे उम्मीद है कि इससे उम्र और सरनेम संबंधी डाउट दूर हो जाएगा हालांकि मलायका के सगे पिता कौन है और कहां है इस बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है मलायका ने हमेशा अनिल मेहता को ही अपने पिता के स्थान पर रखा था स्तले पिता के निधन से मलायका को गहरा सदमा लगा है तो वहीं उनकी मां जॉयस का भी रो रोकर बुरा हाल है.

Leave a Comment