करोड़पति है मलायका अरोड़ा के जीजा शकील लद्दाख ससुर के निधन के बाद बेटे की तरह दे रहे हैं साथ बने हुए हैं बूढ़ी सास का सहारा शकील की दूसरी पत्नी है अमृता रोड़ा सहेली के पति संग इश्क में पड़ गई थी एक्ट्रेस फ्लॉप हुआ करियर तो शादी कर बसा लिया था घर सहेली ने अमृता को बताया था होम ब्रेकर अरोड़ा सिस्टर्स यानी मलायका और अमृता अरोड़ा इस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं.
11 सितंबर को मलायका अमृता के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई थी जिसके बाद से ही अरोड़ा परिवार और उनसे जुड़े तमाम सदस्य चर्चा में बने हुए हैं इन्हीं सदस्यों में से एक हैं अमृता के पति शकील लद्दाख दुख की इस घड़ी में जहां अर्जुन कपूर और अरबाज खान मलायका का सहारा बने हुए हैं तो वहीं अमृता को मिला है पति शकील लद्दाख का सहारा इस मुश्किल वक्त में शकील बीवी अमृता की हिम्मत बने हुए हैं और हर पल उनका साथ निभा रहे हैं ना सिर्फ बीवी अमृता बल्कि अपनी बूढ़ी सास जॉय का भी सहारा बने हुए हैं.
शकील वो बेटी की तरह उनका साथ निभा रहे हैं बीवी अमृता और उनके परिवार का सहारा बने शकील को देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बेस्ट दामाद बता रहे हैं हालांकि ये वही शकील हैं जिनकी वजह से अमृता अरोड़ा को कभी होम ब्रेकर का टैग मिला था जी हां कभी शकील लद्दाख की बीवी निशा राणा की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी अमृता रोड़ा लेकिन बाद में शकील ने बीवी निशा को तलाक देकर अमृता के साथ दूसरी शादी कर ली थी जिसके बाद निशा ने अपनी सहेली अमृता को होम ब्रेकर तक बता दिया था कम ही लोग जानते हैं कि अमृता की मुलाकात जब शकील से हुई तो वह पहले से ही शादीशुदा थे साल 2008 में अमृता की मुलाकात शकील से हुई थी.
यह वोह वक्त था जब अमृता पाकिस्तानी क्रिकेटर उस्मान अफजल से ब्रेकअप के गम से उभर रही थी शकील और अमृता में पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया तब शकील ने पत्नी निशा को तलाक देकर अमृता से शादी कर ली थी उस वक्त ऐसी खबरें भी आई थी कि अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और यही वजह रही कि दोनों ने आनन फानन में शादी कर ली थी शकील और अमृता ने साल 2009 में शादी की थी दोनों क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति रिवाज से दो बार शादी के बंधन में बंधे थे कपल ने पहले क्रिश्चन रिवाज से शादी की और इसके दो दिन बाद इन्होंने निकाह भी किया था.
अमृता और शकील दो बेटों अजान और रियान के पेरेंट्स हैं शकील से शादी के बाद अमृता ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था शकील और दोनों बच्चों के साथ अमृता खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं बता दें कि अमृता के पति और मलायका अरोड़ा के जीजा शकील लदाख करोड़पति बिजनेसमैन है शकील फेमस कंस्ट्रक्शन कंपनी रेड स्टोन ग्रुप के डायरेक्टर हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शकील की नेटवर्थ 2 77 करोड़ रप के करीब है.