पिता के निधन के 13 दिन बाद भी दर्द में मलायका गुरुद्वारे में हुई अनिल मेहता की श्रद्धांजलि सभा करीना अर्जुन समेत कई करीबी दर्द बांटने पहुंचे एक बार फिर अर्जुन के करीब आती दिखी मलाइका पिता की प्रेयर मीट में उतरा दिखा मलाइका का चेहरा दुख की घड़ी में एक बार फिर एक्ट्रेस को अर्जुन कपूर ने संभाला भले ही एक्स हस्बैंड अरबाज खान ना आए हो लेकिन अर्जुन कपूर मलाइका के पिता की प्रेयर मीट में उनके साथ दिखे उनको संभालते नजर आए.
मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता का 11 सितंबर 20224 को निधन हो गया था सोमवार 23 सितंबर को उनकी 13वीं पे परिवार वालों ने मुंबई के सांता क्रूज के गुरुद्वारे में प्रेयर मीट रखी थी प्रेयर मीट में अर्जुन कपूर करीना कपूर सुजैन खान के अलावा परिवार के करीबी और रिश्तेदार पहुंचे वहीं इस मौके पर मलायका के पूर्व ससुराल से कोई नजर नहीं आया खान खानदान जो कि मलायका के पिता के निधन के वक्त दिन रात उनके घर पर आकर सांत्वना दे रहा था यहां तक कि सलमान खान भी मलायका के दुख में शामिल हुए थे.
लेकिन प्रेयर बीट में खान परिवार से कोई नहीं आया वहीं मलायका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद से बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं जिस दिन एक्ट्रेस के पिता की मौत हुई उसके कुछ देर बाद ही अर्जुन कपूर उनके घर पहुंच गए थे इसके बाद अर्जुन ने एक बार भी मलाइका को अकेला नहीं छोड़ा मलाइका के पिता के निधन के बाद वह हर रस्म में पहुंचे और परिवार का ढाल बने दिखे.
उन्होंने एक्ट्रेस के दुख के समय में उनका पूरा साथ दिया उनके पूरे परिवार के साथ खड़े रहे और एक बार फिर से वह सोशल मीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट डालने लगे हैं अर्जुन कपूर के पोस्ट देखकर लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि एक बार फिर से उनकी लाइफ में मलायका आ गई है वहीं गुरुद्वारे में भी दोनों को आपस में बातचीत करते हुए देखा गया अर्जुन कपूर कई बार उनके साथ खरे नजर आए बता दें पति की श्रद्धांजलि सभा में मलायका की मां जॉयस भी पहुंची पति के निधन से मलायका की मां अब भी गहरे सदमे में है गुरुद्वारा आते वक्त वह बहुत गम में दिखी मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर भी गुरुद्वारे पहुंची.
जब से मलाइका के पिता का निधन हुआ है करीना लगातार उनके साथ बनी हुई हैं यहां तक कि करीना ने कई अपने इवेंट्स तक कैंसिल किए मलायका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी पति और दोनों बेटों संग यहां पहुंची पिता के निधन के बाद से अमृता अरोड़ा भी दुख में है और वह लगातार अपनी मां और बहन के साथ बनी हुई हैं ऋतिक रोशन के एक्स वाइफ सुजैन खान भी यहां मलाइका को सपोर्ट करने पहुंची सिर पर पल्लू रखे हुए और गुरुद्वारे में नजर आई बता दें अनिल मेहता मलाइका के सगे नहीं बल्कि सौतेले पिता थे.
उनकी मां जॉयस ने पहले पति से तलाक के बाद दूसरी शादी की थी मलाइका अपने सौतेले पिता से सिर्फ 12 साल छोटी थी आपको बता दें कि अनिल मेहता के निधन के बाद से मलायका जिस तरह से दुखी है उससे साफ लगता है कि उनके साथ उनकी बॉन्डिंग बहुत कमाल की थी बताया जाता है कि मलाइका के सगे पिता का निधन सालों पहले हो चुका है वहीं उनकी मां का उनके दूसरे पति अनिल मेहता से भी तलाक हो गया था.
लेकिन डिवोर्स के बाद भी दोनों एक ही फ्लैट में रह रहे थे और हमेशा साथ नजर आते थे अनिल मेहता का निधन कैसे हुआ मुंबई पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है वह अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिरे पाए गए थे और इसको लेकर परिवार के सदस्यों से भी पुलिस ने पूछताछ की थी बता दें मुंबई पुलिस ने अब तक यह नहीं बताया है कि मलायका के पिता का निधन कैसे हुआ था वह कैसे बालकनी से नीचे गिर पड़े थे.