मलायका से अलग होते ही अर्जुन कपूर को हुई डिप्रेशन की बीमारी करियर के लो फेज में पर्सनल लाइफ में भी लगा था झटका मोनी के बेटे ने किया बुरे वक्त का खुलासा तो उधर एक्स गर्लफ्रेंड मलायका अरोड़ा ने तुरंत मार दिया है ताना जी हां सिंघम अगेन के डेंजर लंका बन खूब तारीफें बचो रहे एक्टर अर्जुन कपूर इस वक्त अपने उस खुलासे की वजह से भी मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बने हुए हैं जिसमें उन्होंने खुद को डिप्रेशन से जूझने और तन्हाई से गुजरने की बात को रिवील किया है साथ ही अर्जुन ने यह भी बताया है.
कि उन्होंने उस मुश्किल दौर से कैसे डील किया तो अब अर्जुन के उस खुलासे के तुरंत बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड डी वा मलायका रोड़ा ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर अलग बस छेड़ दिया है दरअसल अर्जुन कपूर के डिप्रेशन को फेस करने के खुलासे के बीच मलायका ने अपने है जिसमें लिखा हुआ है चैलेंज लाइफ को और इंटरेस्टिंग बनाती हैं और उनसे बाहर आना जिंदगी के मायने खूबसूरत कर देता है मलायका ने जैसे ही इस पोस्ट को साझा किया तो लोगों ने इसे अर्जुन से जोड़ने में देर भी नहीं लगाई लोगों ने इसके तार सीधे-सीधे अर्जुन और उनके डिप्रेशन से जूझने से कनेक्ट कर दिए हैं.
यूजर्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि यह मलायका का एक ताना था जो कि उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन के लिए कसा है आपको बता दें कि अपने एक हालिया इंटरव्यू में अर्जुन को कपूर ने डिप्रेशन फेलियर ऑटो इम्यून पर बात की है इस इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि जब वह सिंघम अगेन में काम कर रहे थे तो वह ब्रेकअप और माइल्ड डिप्रेशन दोनों से जूझ रहे थे ऐसे में उन्होंने अपने रोल पर फोकस कैसे किया तब अर्जुन ने जवाब देते हुए कहा डिप्रेशन का फेस करने के लिए मैंने थेरेपी का सहारा लिया मैं ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जूझ रहा था.
यह बीमारी थायराइड का एक्सटेंशन है इसकी वजह से थकान वजन बढ़ना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं मुझे बस अपना ख्याल रखना था दूसरी चीजों की वजह से मैं खुश नहीं था मेरी जिंदगी और रिलेशनशिप में होना इसका कारण था अगर कोई अकेलेपन को लेकर सही फील नहीं करता तो उसके बारे में बात करनी जरूरी है मेरी लाइफ के शुरुआत में जो मुद्दे थे वह आज मैं जहां हूं उससे रिलेटेड नहीं है.
बात अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा की करें तो यह दोनों साल 2019 से डेट कर रहे थे कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया था अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करने से लेकर दोनों वेकेशंस पर भी साथ में ही जाते थे कपूर परिवार के फंक्शंस का भी मलाई का हिस्सा बना करती थी तो अर्जुन भी मलायका की फैमिली के क्लोज आ गए थे हालांकि बीते काफी समय से कपल एक साथ ना तो फोटो शेयर कर रहा था और ना ही किसी इवेंट में साथ में नजर आ रहा था जिसके बाद से कपल के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ी और पिछले महीने एक्टर ने इन अफवाहों को कंफर्म भी कर दिया.