मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा की मौत के 24 घंटे बाद सारे राज धीरे-धीरे करके खुलने लगे हैं पता चला है कि मलाइका और उनके पिता की उम्र में सिर्फ 11 साल का अंतर था मलायका के पिता अनिल कुलदीप मेहता उम्र में बेटी से सिर्फ 11 साल बड़े थे मलाइका ने खुद इस बात को कुछ देर पहले कंफर्म किया है मलाइका का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था वह 50 साल की हैं वहीं मलायका ने कुछ देर पहले अपने पिता को लेकर एक एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है.
वह एक सौम्य आत्मा एक समर्पित दादा एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे इस नुकसान से हमारा परिवार गहरे सदमे में है और हम इस कठिन समय में मीडिया और शुभ चिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं हम आपकी समझ समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं आभार के साथ जॉयस मलाइका अमृता शकील अरहान अजान रियान कैस्पर एक्सल और डफी इसमें मलायका ने अपने पिता की जन्मतिथि और मौत का दिन भी लिखा है पोस्ट में अनिल मेहता की जन्मतिथि 22 फरवरी 1962 लिखी हुई है वहीं मलायका का जन्म 1973 को हुआ था.
उस हिसाब से अनिल मेहता मलाइका से सिर्फ 11 साल बड़े थे यह अपने आप में अनोखा मामला बन गया है लोग इस पर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं कोई पूछ रहा है कि कोई पिता अपनी बेटी बेटी से सिर्फ 11 साल बड़ा कैसे हो सकता है बताया जा रहा है कि अनिल मेहता मलायका और अमृता के बायोलॉजिकल फादर थे मलाइका की मां ने दो शादियां की पहले पति से मलाइका और अमृता पैदा हुई बाद में मलाइका की मां ने पहले पति को तलाक दे दिया और फिर अनिल मेहता से शादी कर ली.
अनिल मलाइका की मां जॉय से उम्र में काफी छोटे थे मलाइका और अमृता के असली पिता कौन है किसी को नहीं मालूम अनिल मेहता की मौत के बाद यह पता चला है कि वह मलायका के सौतेले पिता थे अब तक सबको यही पता था कि अनिल मेहता ही मलाइका के असली पिता हैं इस में अभी कई और राज भी खुलेंगे जो पुलिस और आम लोगों को और ज्यादा चौका एंगे.