हाथों में हाथ और शर्म से लाल गाल एक बार फिर कैमरो में कैद हुआ मलायका की नई आशिकी का नजारा मिस्ट्री मैन के साथ एक बार फिर डिनर डेट पर गई मल्ला कैमरो को देख नहीं छुपा पाई अपने दिल का हाल अर्जुन से ब्रेकअप के चंद महीनों बाद मलाइका क्या जल्द करेंगी अपने नए रिश्ते का ऐलान जी हां कुछ ऐसे ही सवाल सोशल मीडिया पर मलायका से जोरो शो से पूछे जा रहे हैं आखिर मौका भी तो खुद मलायका ने ही दिया है एक बार फिर मलायका अपने मिस्ट्री मैन के साथ मुंबई में हैंग आउट करती हुई नजर आई हैं.
जिसके बाद तो लोगों ने इन जनाब के साथ मलायका का रिश्ता कंफर्म मान लिया है लोगों का कहना है कि मिस्ट्री मैन के साथ मलायका का रिश्ता तेजी से परवान चढ़ रहा है और अब वह जल्द ही अपने नए रिश्ते का ऐलान जमाने के सामने कर देंगी दरअसल मंडे इवनिंग मलाइका रोड़ा अपने गर्ल गैंग के साथ डिनर आउटिंग पर निकली थी दोस्तों के साथ गुड टाइम एंजॉय कर रेस्टोरेंट से निकली मलायका को ई 24 ने भी अपने कैमरे में कैप्चर किया.
ब्लू लेदर शॉर्ट्स के साथ मैचिंग जैकेट पहने मलायका बिन मेकअप भी गजब की हसीन दिख रही थी फैशन डिजाइनर विक्रम फर्निस के पीछे-पीछे चल रही मलायका इस दौरान बेहद हैप्पी मूड में नजर आई दोस्तों से बातें करती मल्ला खिलखिला करर हंस रही थी हालांकि अगले ही पल मलायका की इस हंसी का रीजन भी सामने आ गया क्योंकि मलायका के ठीक पीछे यह जनाब भी नजर आए जो कैमरो को देख थोड़ा सा झेप गए और शर्मा आ गए.
आपको याद दिला दें कि यह वही मिस्ट्री मैन है जो तकरीबन 10 दिन पहले यानी 16 नवंबर की रात भी मलाइका के साथ स्पॉट हुए थे तब नशे में टल्ली मलाइका का हाथ थाम ये उन्हें सहारा देते नजर आए थे और अब 10 दिन के भीतर ही मलाइका फिर से इन जनाब के साथ नजर आई है देखिए जैसे ही वहां मौजूद पेप्स ने मलायका को मिस्ट्री मैन के साथ पोज देने के लिए कहा तो दोनों ने बिना हिचक चाए हाथों में हाथ थामकर तस्वीरें खिंचवाई और वहां से रवाना हो गए.
खास बात तो यह है कि इस बार मलायका के साथ उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी मौजूद थी मिस्ट्री मैन के साथ दिखी मलायका के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान बटोरा है लोगों का कहना है कि मलायका की जिंदगी में नया शख्स आ गया है जिसके बाद से ही मलायका को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जा रहा है एक शख्स ने लिखा है ऐसा लगता है मलायका ने सचमुच मूव ऑन कर लिया है.
लेकिन कुछ जल्दी नहीं हो गया वहीं एक शख्स ने तो यह भी लिख दिया कि कोई बता सकता है यह शख्स कौन है दोनों के बीच कुछ पक रहा है क्या एक और ने कमेंट किया है 51 की उम्र में भी इन्हें बॉयफ्रेंड की जरूरत है हालांकि जना आप कौन है और क्या करते हैं और मलाइका के साथ इनका क्या रिश्ता है इस बारे में अभी तक कोई जान सामने नहीं आई है लेकिन लोगों का मानना है कि इस मिस्ट्री मैन ने मलायका की जिंदगी में अर्जुन कपूर की कमी पूरी कर दी है.