सलीम जावेद की डॉक्यूमेंट्री में जहां खान परिवार पूरा मौजूद रहा वहीं दो लोग खान परिवार के बिल्कुल गायब रहे और उनकी शक्ल तक इस डॉक्यूमेंट्री में नहीं दिखाई गई हां इस डॉक्यूमेंट्री में सोहेल ने कोई बाइट्स नहीं दी है या बात करें अर्पिता खान की या अलविरा की तो वह भी कहीं एकाद सीन में नजर आई है लेकिन जिन लोगों को पूरी तरह कट आउट किया गया इस डॉक्यूमेंट्री में उसमें नाम शामिल है सीमा खान का जो सोहेल खान की एक्स वाइफ है और दूसरी मलायका अरोड़ा जो अरबाज खान की एक्स वाइफ है सबसे बड़ी बात अरबाज की न्यू वाइफ शूरा इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा रही.
डाइनिंग टेबल का एक सीन है जहां पर शूरा देखी गई वहीं मलाइका का तो कहीं जिक्र भी नहीं हुआ मलाइका अरोड़ा की अगर बात करें तो अरबाज से मूव ऑन होने के बाद उन्होंने अर्जुन कपूर को डेट किया था और बताया जा रहा है कि अब यह रिश्ता भी टूट चुका है लेकिन मलायका अपनी जिंदगी सिंगल होकर बहुत शानदार तरीके से जी रही है और सेल्फ लव वो कर रही है मलायका अरोड़ा ने इन दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल का गेम बहुत ज्यादा अप कर दिया है 50 की उम्र में मलायका ने जिस तरह से अपने आप को मेंटेन किया है आज भी वो अपने फिगर से कई लोगों के दिल धड़का देती है.
रिसेंटली मलाइका अरोड़ा मालदीव्स गई थी ट्रिप के लिए और उस हॉलीडेज से मलाइका अरोड़ा ने जो तस्वीरें शेयर की है वो काफी हॉट है एक वीडियो मलायका अरोड़ा ने शेयर की है और इस वीडियो में उन्होंने अपने वेकेशंस की जो छोटी-छोटी चीजें शेयर की है उसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि मलाइका बिल्कुल सही रास्ते प जा रही है वो सेल्फ लव के रास्ते पर है जहां मलाइका को हर जगह से धोखा ही मिला जिस भी रिश्ते में उन्होंने समय दिया उन्होंने अपनी सच्चाई दी उस रिश्ते से उन्हें धोखा ही मिला तो अब मलाइका के लिए सेल्फ लव ही ठीक है मलाइका एक सिंगल मदर है मलाइका का बेटा अरहान बड़ा हो चुका है अरबाज और मलाइका दोनों मिलकर अरहान की को पैरेंट करते हैं.