सास बनने वाली हैं माधुरी दीक्षित प्यार में है धकधक गर्ल का 21 साल का बेटा पहली बार गर्लफ्रेंड के साथ दिखा बेटा आरन अंबानी के फंक्शन में डॉक्टर नेने ने दिए बेटे और होने वाली बह सपोज जी हां इस वक्त गॉसिप्स के गलियारों में धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे आरन की लव स्टोरी की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है आरन ने खुद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पब्लिक अपीयरेंस देखकर खुद अपने इश्क को हवा दी है.
हाल ही में अंबानी ने अपने आर्ट कैफे का इनॉगरेशन किया जिसमें अंबानी फैमिली के साथ बॉलीवुड के कई सेलेबस भी नजर आए यूं तो उस फंक्शन में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक थी लेकिन इन सबके बीच लोगों की नजरें नेने परिवार पर जाकर ठहर गई इस फंक्शन में माधुरी और डॉक्टर नेने के बड़े बेटे आरन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बांहों में बाह डालकर पहुंचे इस फंक्शन का हिस्सा माधुरी दीक्षित भी बनी रेड कारपेट पर माधुरी ने अकेले एंट्री मारी धकधक गड़ ने मीडिया को जमकर पोच दिए इसके बाद माधुरी का साथ देने डॉक्टर नेने भी आ गए.
लेकिन इन सबके बीच चर्चा इस बात की है जब डॉक्टर नेने रेड कार्पेट पर अपने बेटे आरन के साथ पहुंचे रेड कारपेट पर पहले डॉक्टर नेने पहुंचते हैं और फिर बेटे आरन को बुलाते हैं आरन अपनी गर्लफ्रेंड को पोज देने का इशारा करते हैं रेड स्ट्रेपी ड्रेस पहने यह हसीना आरन के पास आती हैं और इसके बाद दोनों एक दूसरे की कमर में हाथ डालकर मीडिया को पोज देते हैं दोनों की नजदीकिया इनके दिल का हाल भी बयां कर देती हैं.
दोनों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल यह बताने को काफी है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में किस तरह से डूबे हुए हैं दोनों पोस्ट देने के बाद पापा नीनी के साथ अंदर चले जाते हैं भले ही माधुरी ने अपने बेटे और उनकी लेडी लव के साथ पोज नहीं दिया लेकिन इन सबके बावजूद चर्चा मोहिनी के बेटे की हो रही है सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि माधुरी के लाडले ने अपने लिए खूबसूरत जीवन साथी चुन लिया है फिलहाल माधुरी की होने वाली बहू को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.