यह दिवाली है ब्लॉकबस्टर दिवाली जहां इस बार पटाखों से ज्यादा सिंघम की सेना और भूल भुलैया की मंजुलिका के क्लैश के धमाके सुनने को मिलने वाले हैं दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंघम थी और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया थ रिलीज हो गई है नई मंजुलिका बनकर माधुरी अपने फैंस को खूब डराने वाली है 204 की दिवाली को माधुरी ने अपने फैंस के लिए धमाकेदार और यादगार बना दिया है.
वैसे एक दिवाली ऐसी भी थी जो आज भी माधुरी को हॉरर फील दे जाती है जब माधुरी के साथ एक भयानक हादसा होते-होते टला था हालांकि दिवाली के दिन हुए इस बड़े हादसे की वजह से उन्होंने अपने बालों की कुर्बानी भी दे दी थी जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं दिवाली के दिन हुए उस किस्से के बारे में जो माधुरी के लिए बेहद भयानक था इस हादसे के बारे में सोचकर आज भी एक्ट्रेस की नींदे उड़ जाती हैं.
दरअसल यह हादसा माधुरी के साथ उनके बचपन में हुआ था तब दोस्तों संग पटाखे जलाते वक्त उनके बालों में आग लग गई थी जिसके चलते उन्हें अपना सिर भी मुंडवाना पड़ गया था इस बारे में माधुरी ने एक इंटरव्यू में बात की थी और कहा था यह बात मेरे बचपन की है जब दिवाली के दिन पटाखे जलाते समय मेरे साथ यह हादसा हुआ और उस वजह से मुझे गंजा होना पड़ा था तब मैं अपने दोस्तों के साथ पटाखे जला रही थी तो मेरे एक दोस्त ने मेरे हाथ में पटाखा थमा दिया.
और इस बारे में मुझे कोई आईडिया नहीं था कि मेरे साथ क्या होने वाला है इतना मेरे पास टाइम भी नहीं था कि मैं कुछ कर पाती मैं कुछ करती उससे पहले ही मेरे बालों में आग लग गई और मेरे बाल बुरी तरह उलझ गए जिस वजह से मुझे अपने बाल गवाने पड़ गए यही वजह है कि आज तक मैं दिवाली बिना पटाखों के ही मनाती हूं.
तो माधुरी भले ही पटाखों के साथ दिवाली ना मनाती हूं लेकिन दिवाली का त्यौहार माधुरी अभी भी खूब धूमधाम के साथ सेलिब्रेट करती है दिवाली पार्टी से लेकर दिवाली की पूजा तक उनका हर लुक फैंस का दिल जीत ही लेता है [संगीत] आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की हसीन अदाकारा हों में से एक है एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई हिट फिल्में दी हैं फैंस उनकी एक-एक झलक का इंतजार भी करते है.
माधुरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान धक-धक गर्ल के नाम से बनाई माधुरी ने पिछले कुछ टाइम से बड़े पर्दे से ब्रेक ले रखा है उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म और रियलिटी शो में जज के तौर पर ही देखा जाता है वहीं अब दिवाली पर धग धग गर्ल एक बार फिर मंजुलिका के रोल में कमबैक कर ऑडियंस का दिल जीतने के लिए तैयार है.