गोविंदा के घर से आई है बेहद चिंता भरी खबर पहले चीची की बिगरी तबीयत अब भांजा बहू कश्मीरा शाह पर मंडराया जान जाने का संकट विदेश में कृष्णा अभिषेक की बीवी का हुआ है भयानक एक्सीडेंट खून से सने कपड़े देख लोग हुए हैरान जन्मदिन से ठीक पहले आरती की भाभी की हुई दर्दनाक हालत जी हां बॉलीवुड और टीवी एक्टर कश्मीरा शाह का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है खुद एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी भी दुनिया को दी है.
दरअसल अपने एक्सीडेंट की भयावह तस्वीरें कश्मीरा ने अपने [संगीत] आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है तो कश्मीरा के यूं खून से लथपथ कपड़े को देख हर कोई हैरानी में है और उनके लिए दुआ करने लगा है वहीं कृष्णा अभिषेक ने भी कमेंट सेक्शन में चिंता जाहिर की है और लिखा है थैंक गॉड तुम सेफ हो अब व इंडस्ट्री से दीपशिका नागपाल तनाज रानी पूजा भट्ट समेत तमाम लोगों ने भी उनका हालचाल पूछा है.
कश्मीरा के साथ यह वाकया कैसे हुआ इसके बारे में तो अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन फैन जरूर उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं यहां आपको बता दें कि कश्मीरा इन दिनों लॉस एंजलिस में अकेले रह रही हैं वहां उनका अपना घर भी है कश्मीरा के दोनों बेटे रियान और कशांग अपने पापा कृष्णा अभिषेक के साथ 7 नवंबर को ही वहां से मुंबई आ गए थे इसी वजह से कृष्णा को अब कश्मीरा की ज्यादा चिंता भी हो रही है ज कश्मीरा के साथ यह हादसा हुआ तो एक दिन पहले उनके मामा ससुर की तबीयत भी खराब हुई थी.
जी हां बीते महीने ही मिस फायर के चलते जहां गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी और उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी जिस वजह से कई दिनों तक एक्टर को अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा था तो वहीं अभी शनिवार को जलगांव के पचोरा में चुनावी रैली करने गए एक्टर को सीने में दर्द उठने की शिकायत हुई थी जिसके बाद एक्टर को अपना रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा और उन्हें एडमिट भी होना पड़ा था.
और अब कश्मीरा के साथ यह एक्सीडेंट हो गया है अचानक से मिली उनकी इस एक्सीडेंट की खबर ने कृष्णा को ही क्या उनके परिवार और उनके चाहने वालों को भी चौका दिया है हर कोई एक्ट्रेस के ठीक होने की मांग रहा है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए बात कश्मीरा की करें तो एक्ट्रेस वर्क फ्रंट पर आखिरी बार लाफ्टर शेफ मि नजर आई थी शो में उन्होंने कॉमेडी का खूब तड़का भी लगाया था.