आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में नीलामी पूरी हो गई है और इस साल कुछ प्लेयर्स अपनी पुरी टीम के साथ ही हैं, तो कुछ को नई टीम मिल गई है। किसी के बल्ले-बल्ले हो गए हैं, तो कुछ के हाथ निराशा भी लगी है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद नीतीश राणा भी 7 साल बाद अपनी नई टीम में शामिल हो गए हैं, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। जहां आईपीएल में पिछले 7 साल से वो केकेआर के लिए अपना योगदान देते आ रहे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल नीतीश राणा को रिलीज कर दिया है और अब वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं। मगर साल 2025 आईपीएल में उन्हें केकेआर ने रिटेन नहीं किया है और इसे लेकर उनकी वाइफ और गोविंदा की भांजी सांची मारवाह ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा भी जाहिर की है।
नीतीश राणा की वाइफ सांची मारवाह ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है,जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सांची ने लिखा, ‘ईमानदारी महंगी होती है,इसे कोई भी खरीद नहीं सकता है।’ इसके साथ उन्होंने पति और क्रिकेटर नीतीश राणा को टैग भी किया है। भले ही सांची ने अपनी पोस्ट के साथ केकेआर को भी टैग नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि सांची ने अपनी पोस्ट के जरिए केकेआर पर निशाना साधा है।
जहां सांची मारवाह ने नीतीश राणा को केकेआर द्वारा रिटेन नहीं करने पर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। तो दूसरी तरफ खुद नीतीश राणा ने भी अपनी पुरानी आईपीएल टीम केकेआर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। नीतीश राणा ने केकेआर के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और टीम को विनर तक बनाया है, ऐसे में केकेआर के इस फैसले से क्रिकेटर्स के फैंस भी काफी निराश हैं।