क्यों टूटी थी अभिषेक और करिश्मा की सगाई करिश्मा ने खुद बच्चन परिवार की बहू बनने से किया था इंकार जया करिश्मा को बहू बनाकर लगाना चाहती थी पाबंदी बच्चन परिवार इन दिनों अनबन की खबरों से खूब सुर्खियों में बना हुआ है बताया जा रहा है कि बहू ऐश्वर्या राय के रिश्ते इन दोनों ससुराल वालों से काफी खराब चल रहे हैं 16 साल पहले अमिताभ और जया ऐश्वर्या को अपने घर की बहू बनाकर लाए थे लेकिन ऐश्वर्या से पहले करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी यह बात सबको पता है कि साल 2002 में करिश्मा और अभिषेक की सगाई हो गई थी खुद जया और अमिताभ ने मीडिया के सामने आकर इसका ऐलान किया था लेकिन अभिषेक और करिश्मा की शादी क्यों टूटी इसकी असली वजह किसी को आज तक नहीं पता.
अब जब बच्चन परिवार में इन दिनों कलह मची हुई है तभी यह बात सामने आई है कि खुद करिश्मा ने ही बच्चन परिवार की बहू बनने से इंकार कर दिया था करिश्मा उन दिनों बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी उनका करियर पीक पर चल रहा था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया बच्चन चाहती थी कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम ना करें करिश्मा कुछ हद तक इस बात से राजी भी हो गई थी लेकिन इसके सामने करिश्मा ने भी एक शर्त रख दी करिश्मा चाहती थी कि शादी के बाद वह अभिषेक के साथ अलग रहे वह ससुराल में जया और अमिताभ के साथ नहीं रहना चाहती थी यह शर्त जब जया बच्चन के सामने रखी गई तो वह आग बबूला हो गई उन्होंने साफ कहा कि वह अभिषेक को खुद से कभी अलग नहीं करेंगी.
दोनों परिवारों में इसी को लेकर मतभेद हुए और फिर यह शादी टूट गई हालांकि ऐश्वर्या अमिताभ और जया बच्चन के साथ रहने को राजी थी वहीं शादी के बाद ऐश्वर्या ने बहुत ही कम फिल्मों में काम किया और इसी वजह से व बच्चन परिवार की बहू बन सकी अभिषेक से शादी टूटने के बाद करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की और उनकी दूसरी पत्नी बनी इस शादी में सिवाय दुखों के करिश्मा को कुछ नहीं मिला करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और कहा कि संजय उन्हें पीटा करते थे बाद में दोनों की सुला हुई और फिर तलाक हो गया अब करिश्मा अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती हैं.