बचपन में ऐसे मनता था बेबो का बर्थडे करिश्मा ने दिखाई करीना के बचपन की बर्थडे पार्टी की झलक 4 साल की करीना के बर्थडे पार्टी में आते थे नाना नानी दोस्तों संग केक काटती थी लोलो की छोटी बहन बॉलीवुड की पू यानी करीना कपूर आज अपना 44 वां बर्थडे मना रही हैं बॉलीवुड के तमाम फ्रेंड्स परिवार वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं वहीं फैंस भी लगातार करीना को बर्थडे विशेस दिए जा रहे हैं लेकिन इन सब में सबसे स्पेशल रहा बड़ी बहन करिश्मा का बर्थडे विश पोस्ट जी हां करिश्मा ने बेबो के 40 साल पुरानी बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई है.
जिसमें 4 साल की क्यूट करीना को देखा जा सकता है उनके हेयर स्टाइल उनके ड्रेसेस सब पर फैंस की नजरें टिक गई हैं सभी तस्वीरों में करीना करिश्मा बहुत ही प्यारी दिख रही हैं साथ ही उनके मम्मी पापा और नाना नानी भी यहां नजर आ रहे हैं करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा तुम्हारे साथ चार से 44 तक खूब सेलिब्रेट किया हमेशा साथ रहकर जश्न मनाया सबसे बेस्ट बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं लव यू द मोस्ट मां और बेटी की लेडी डी की हेयर स्टाइल देखना ना भूले.
जी हां करिश्मा कपूर ने यहां जो करीना कपूर के 4 साल के पूरा होने पर उनके घर में रखी गई थी इन तस्वीरों में पहली फोटो में करीना करिश्मा को साथ देखा जा सकता है दूसरी में दोनों बहनें अपने पेरेंट्स के साथ केक काटती हुई दिख रही हैं तीसरी फोटो में करीना कपूर अपनी मम्मी बाबता को केक खिला रही हैं चौथी फोटो में दोनों बहनें एक साथ बैठी हैं और स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं.
वहीं पांचवी फोटो को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस तस्वीर में करीना और करिश्मा अपने नाना-नानी की गोद में बैठी हुई हैं और बहुत प्यारी दिख रही हैं वहीं करीना की विदेशी नानी पर भी सबकी नजर जा रही है और उनका रॉयल लुक जो है देखने लायक है वहीं करीना कपूर के घर में भी उनके 44 वें बर्थडे पर पार्टी दी गई एक्ट्रेस ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं रेड हॉट ड्रेस में वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं उनके हाथ में गुब्बारे हैं और उनका मेकअप भी बहुत शानदार है ऐसा लग रहा है.
बीती रात करीना ने जोरदार पार्टी की है करीना के पोस्ट पर प्रियांका चोपड़ा ने लिखा जन्मदिन मुबारक हो बेबो वहीं डिजाइनर मनीष मन्हो और करीना की करीबी दोस्त नताशा पनावाला ने भी कमेंट किया सब इनको बधाई दे रहे हैं करीना की ननद सोहा अली खान ने भी बेबो को खास अंदाज में विश किया सोहा ने करीना के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की और कहा चाहे बात काम की हो या खेलने की आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता.
हैप्पी बर्थडे बेबो भाभी हमेशा हमशा प्यार वहीं करीना की एक और ननद सभा पटौदी ने भी उनके बर्थडे पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की और बहुत प्यारा सा कैप्शन दिया करीना कपूर फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म द बकिंघम मडर्स को लेकर चर्चा में है फिल्म में उनके दमदार रोल्स और एक्टिंग की काफी तारीफ हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही.
वहीं एक्ट्रेस बहुत जल्द अजय देवमन की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाली है यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी देखा जाए तो 44 की उम्र और दो बच्चों की मां होते हुए भी करीना का जलवा बॉलीवुड में बरकरार है हमारी तरफ से भी बेबो को उनके बर्थडे पर ढेर सारी बधाइयां.