पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान पटौदी ने हमेशा से ही अपनी पत्नी को हर मामले में सपोर्ट किया है चाहे करीना कपूर खान का बेबी बर्थ के बाद तुरंत अपने वर्क पर लौट आना हो अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बने रहना हो बेबाकी से आजाद तरीके से उनके काम को लेकर अपनी राय पेश करनी हो लेकिन यहां पर हमारी इस रिपोर्ट में आज बताना चाहेंगे।
सैफ अली खान पटौदी के हर एक व्यवहार को को पसंद करती हैं करीना उनसे इंप्रेस होकर ही उन्होंने अपने से इतने बड़े उम्र के एक्टर से शादी की थी लेकिन आपको बता दें सैफ अली खान पटौदी का एक बिहेवियर है जिससे करीना कपूर खान काफी ज्यादा ही इरिटेट हो जाती हैं हम आपको हमारे इस रिपोर्ट में बताना चाहेंगे करीना ने एक बार रिवील किया था सैफ के मोस्ट इरिटेटिंग हैबिट के बारे में जी हां हर चीज को लेकर पहले तो वह ना कह देते हैं।
करीना का कहना है वह उनकी आदत बन चुकी है बहुत बुरी आदत है सैव की कि चाहे कोई भी बात हो पहले वह ना कहेंगे उसके बाद ही कन्वेंस होते हैं उन्हें कन्वेंस करना थोड़ा नामुमकिन जैसा हो जाता है शुरुआत में सफ हमेशा हर चीज के लिए पहले ना कहते हैं और उसके बाद वह मान जाते हैं।
यह भी पढे: तलाक के बाद अरबाज खानने किया मलाइका के साथ खराब व्यवहार, एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर हुए गुस्सा..
पहले रिएक्शन उनका इंस्टेंट रिएक्शन नो होता है आई एम लाइक सेफ व्हाट टू यू वांट टू डू शुड वी लाइक ट्राई एंड स्टेप आउट वो कहते हैं नो हर चीज के के लिए उनका ना कहना मुझे कई बार बहुत ही ज्यादा इरिटेट कर देता है और कई बार मेन फैशन सेंस को लेकर भी वो पहले तो कन्वेंस ही नहीं होते हैं।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।