करण जौहरने अपने जुड़वा बच्चों की मां कौन है पर तोड़ी चुप्पी, फिल्म मेकर ने किया ये खुलासा…

करण जौहर के जुड़वा बच्चों की मां कौन है कौन है वह जिसने दिया यश रूही को जन्म बॉलीवुड फिल्म मेकर ने इस पर तोड़ी चुप्पी यश रूही की मां पर करण का खुलासा करण जहर बगैर शादी के दो जुड़वा बच्चों के पिता हैं उनके बच्चे यश और रूही अब सा साल के हो गए हैं साल 2017 में उ सरोगेसी के जरिए वा बच्चों के पिता बने थे इन दोनों बच्चों को उन्होंने अपनी मां हीरू जौहर की मदद से पाला पोसा है वहीं जैसे जैसे उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं वह तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं बच्चे स्कूल में सभी बच्चों को अपनी मां के साथ देखते हैं और अब वो खुद करण से अपनी मां के बारे में और अपने जन्म से जुड़े सवाल पूछते हैं हाल ही में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि यश और रोही उनसे पूछते हैं.

कि वोह किसके पेट से पैदा हुए हैं उन्हें यह पता है कि हीरू जौहर उनकी मां नहीं बल्कि दादी हैं बच्चों के सवालों का सही जवाब मिले इसके लिए करण जौहर उन्हें काउंसलर के पास भी लेकर जा रहे हैं इसी बीच सोशल मीडिया पर भी एक यूजर ने करण जौहर से यही सवाल पूछ लिया तब इस पर करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है दरअसल करण जौहर ने हाल ही में अपनी बेटी रूही जहर का एक वीडियो किया था इस वीडियो में रूही एक फोन पकड़ी हुई है और वह सीरी से गाने को कह रही हैं वीडियो में रूही सीरी से कहती है गाना गाओ फिर उधर से जवाब आता है तो रूही कहती है मुझे यह पसंद नहीं आया.

तुम कोई प्रॉपर गाना गाओ व भी रिदम के साथ इसके बाद फिर एक जवाब आया तो फटकार हुए बोली प्रोफेशनल बनो प्लीज आई डोंट लाइक इ यू सड अ प्रॉपर सॉन्ग इन रिदम आनली सम इ प्ले बी अ प्रोफेशनल कम ऑन इस वीडियो को करण जहर ने अपने पर पोस्ट करते हुए लिखा रूही वर्सेस सीरी करण के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने रिएक्ट किया किसी ने किया कमेंट तो किसी ने लाइक बटन दबाया वही हजारों यूजर्स ने भी वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स किए इसी बीच करण जौहर से एक यूजर ने कमेंट करके पूछा की मां कौन है क्या कोई मुझे बता सकता है मैं कन्फ्यूज्ड हूं इस पर करण ने रिप्लाई किया और लिखा मैं भी मैं आपकी इस उलझन भरी स्थिति से परेशान हूं.

इसलिए मुझे आपके सवाल का जवाब देना पड़ा करण जोहर भले ही सिंगल पेरेंट हो बहुत बिजी फिल्म मेकर हो लेकिन वह यश और रूही को पूरा टाइम देते हैं उनकी परवरिश में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखते उनकी मां हीरू जौहर भले ही रूही और यश की दादी हो लेकिन उन्होंने भी पोते पोती को मां वाला प्यार दिया है बता दें करण ने अपने दोनों बच्चों को अपने माता-पिता का नाम दिया है यश का नाम करण ने अपने दिवंगत पिता यश जोहर के सम्मान में रखा जबकि रूही का नाम उन्होंने अपनी मां हीरू जोहर पर रखा है करण अक्सर सोशल मीडिया पर यश और रूही के प्यारे-प्यारे वीडियोस शेयर करते हैं वीडियोस में साफ दिखता है कि उनके बच्चे काफी टैलेंटेड और स्मार्ट हैं.

Leave a Comment