बेटी संग मुंबई से दूर रहने लगी हैं कल्कि कोचलिन, गोवा में बनाया शानदार बंगला, आप भी करिए इनसाइड टूर…

14 साल बड़े डायरेक्टर से तलाक बिन शादी के बेटी की मां बनना यूं तो यह बातें ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कलकी केकला को मीडिया टेंशन में लाने के लिए काफी है तो लीजिए अब एक और खास वजह से कलकी जमाने भर में सुर्खियां बचोर रही हैं भा आखिर कल्की ने ग्लैमर टाउन से दूर गोवा में अपना शानदार बंगला जो बनवाया है जिसे एक्ट्रेस ने यूरोपियन टच फ्रेंच डोर्स की थीम दी है जो इसे एलिगेंट और क्लासी दोनों ही लुक देता है.

ऐसे में क्यों ना आज हम आपको कलकी के गोवा वाले घर की वर्चुअल सैर ही करा दें तो चलिए कलकी के गोवा होम के वर्चुअल टूर की शुरुआत करते हैं उनके घर के आउटसाइड नजारे से आखिर उनका घर चारों तरफ से ग्रीनरी से जो कवर हुआ हुआ है घर को बाहर से येलो पेंट किया गया है तो फ्रंट पर राउंड स्टेयर्स बनी हुई है घर के एंट्रेंस पर ही कल्की ने टेबल टेनिस को भी जगह दी हुई है तो इसी के बराबर में उन्होंने देसी फीड लेने के लिए चारपाई भी रखी हुई है.

जहां बैठकर वह मौसम को एंजॉय करती हैं अब आप देखिए कल्की के घर का इनसाइन नजारा जिसमें आप सबसे पहले उनके लिविंग रूम की झलक देखिए जिसे उन्होंने चर्च स्टाइल थीम से तैयार करवाया है सफेद दीवारों के साथ बड़ी ग्लास वाली खिड़कियां एक कंफी सोफा यहां शामिल है तो यहां पर कई एस्थेटिक पेंटिंग्स भी मौजूद हैं कल्की ने इस एरिया में अपनी बेटी के खेलने के लिए चेस और कैरम जैसे गेम्स भी रखे हुए हैं कल्की का लिविंग रूम जितना खूबसूरत है उतना ही खास है उनका किचन स्पेस एक्ट्रेस ने किचन और डाइनिंग एरिया को इस तरह से तैयार करवाया है.

जिससे वह आपस में कनेक्टेड रह सके डाइनिंग टेबल जहां पूरी वुडन थीम पर है तो इसके साथ लगी कुर्सियां भी मैचिंग लुक में ही है अपने मिनी किचन में कल्की ने एक मिट्टी का घड़ा भी रखा है इसके सामने एक बड़ा और टू डोर फ्रिज भी मौजूद है अब देखिए कल्की के घर के गार्डन का खूबसूरत नजारा जहां चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ हरियाली ही है यहां पर नींबू और कटल के पेड़ भी हैं गार्डन में कल्की अपनी बेटी के साथ भी खूब सारा वक्त बिताती हैं.

अब कल्की के गोवा वाले घर का यह व्यू देख कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्होंने इसे काफी सॉफ्ट और कंफी वाइब्स के साथ डिजाइन करवाया है मॉडर्निस्ट के साथ-साथ उन्होंने इसे देसी और एलिगेंट टच भी दिया है बात कलकी की करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म देवद से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें यह जवानी है दीवानी से लेकर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा शामिल है बात उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में करें तो साल 2013 में कल्की ने अपनी पहली फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी.

हालांकि दोनों के बीच उम्र का फासला होने की वजह से उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई थी शादी के 2 साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था वहीं अनुराग कश्यप से तलाक लेने के बाद कलकी की लाइफ में गाय हर्ष की एंट्री हुई दोनों ने अभी तक शादी तो नहीं की लेकिन साल 2020 में कल्की ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने सेफो रखा है.

Leave a Comment