4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है जूही चावला मालाबार हील्स में है मिस रिच रिच जूही का महल नुमा बंगला आर्किटेक्चर और खूबसूरती की है बेजोड़ मिसाल एंटिक सामानों से सजा है नौ मंजिला घर का कोना-कोना तो बालकनी से दिखता है मरीन ड्राइव का दिलकश नजारा इतनी तारीफें सुनकर तो आपका दिल भी कर रहा होगा जूही चावला के घर का इनसाइड टूर करने का कत्थई आंखों वाली जूही चावला की चर्चा हर कहीं हो रही है आखिर जूही के हिस्से में अचीवमेंट ही कुछ ऐसी आई है एक सर्वे के अनुसार 4600 करोड़ की नेटवर्थ वाली जूही चावला बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर सेलिब्रिटी हैं जूही से आगे उनके बिजनेस पार्टनर कोस्टार और बेस्ट फ्रेंड एक्टर शाहरुख खान हैं.
लेकिन आज हम जूही की नेटवर्थ के बारे में बात नहीं करेंगे बल्कि आपको लेकर चलेंगे एक्ट्रेस के महल नुमा बंगले के इनसाइड टूर पर आखिर क्वीन जैसी जिंदगी जीने वाली जूही का घर भी किसी शाही महल से कम नहीं है जिसके कोने-कोने से दिखती है वै भवता की झलक बता दें कि जूही चावला और उनके पति जय मेहता मुंबई के सबसे महंगे और पौश इलाके मालाबार हील्स में रहते हैं यहां इनका नौ मंजिला आलीशान विला है नौ मंजिला इस इमारत में जय मेहता और जूही चावला बिल्डिंग के दो फ्लोर्स में रहते हैं जबकि नीचे के कुछ फ्लोर मेहता फैमिली के अन्य सदस्यों के पास हैं और बाकी के फ्लोर्स खाली है गौरतलब है कि जूही के दादा ससुर यानी जय मेहता के दादा ने 1940 के दशक में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था.
जो कि अब एक महल नुमा बंगले में तब्दील हो चुकी है जोही अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जिनमें उनके घर की झलकियां भी देखने को मिलती हैं जूही के इस घर में स्टेटमेंट आर्टवर्क और ट्रेडिशनल इंडियन इंटीरियर वर्क का बेहतरीन संगम दिखता है जूही के खूबसूरत घर की हाईलाइट है सफेद संगमरमर पत्थर का बना यह पानी का फ वारा देखने में यह जगह किसी पैलेस से कम नहीं दिखती लेकिन असल में यह जूही के घर का खास हिस्सा है फ वारे के ठीक पीछे की दीवार पर नकाशी की गई है बड़े-बड़े गमलों में पाम ट्री लगाए गए हैं जूहे के घर के दरवाजे भी कम खूबसूरत नहीं है दरवाजों को एंटीक लुक देने के लिए उन पर ब्रास वर्क किया गया है.
तो साइड की पिलर्स पर नक्काशी की गई है पूरे घर में वाइट मार्बल की फ्लोरिंग है कमरों की छत से लेकर दीवारों तक जूही के घर में हर जगह शानदार वुड वर्क किया गया है दीवारों पर बड़ी-बड़ी कलरफुल पेंटिंग्स लगी हैं जो कि देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही कीमती भी है बड़े-बड़े स्लाइडिंग डोर्स और लकड़ी के खंबे इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं प्रकृति का आनंद उठाने के लिए यहां सिटिंग अरेंजमेंट भी किया गया है यह जगह भी जूही के घर का ही हिस्सा है जो कि किसी रजवाड़े राज महल का आभास दे रहा है.
और यह है जूही का वर्क स्टेशन जिसे जूही ने साधा लेकिन आकर्षक लुक दिया है जूही को गार्डनिंग और खेती का भी शौक है जूही के मांडवा स्थित फार्म हाउस में ऑर्गेनिक खेती की जाती है तो एक छोटा सा गार्डन जूही ने अपने घर में भी बनाया हुआ है घर के गार्डन में एक्ट्रेस ने ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों के प्लांट्स लगाए हैं जूही के घर में एक और खूबसूरत जगह है और वह है इनके घर का टेरेस 10वें फ्लोर पर स्थित अपने टेरेस एरिया को भी जूही और जय मेहता ने शानदार लुक दिया है.