बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जूही चावला फिल्मों में ना के बराबर एक्टिव जूही महारानियां जैसी जीती है जिंदगी जय मेहता की खूबसूरत बीवी के नाम है करोड़ों की प्रॉपर्टी जी हां 90 के दशक में अपनी चुलबुली अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली जूही चावला अब सिल्वर स्क्रीन पर तो कम ही नजर आती है लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं जूही अदाकारा तो कमाल की है ही वहीं अब वह सक्सेसफुल बिजनेस न के साथ-साथ फार्मिंग भी करने लगी हैं साथ ही वह देश और विदेश में आलीशान प्रॉपर्टी की मालकिन भी हैं.
तो आइए आज आपको बताते हैं जूही की टोटल नेटवर्थ और देश विदेश में उनकी दौलत और शोहरत के बारे में 57 साल की हो चुकी जूही 90 के दौर में टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं जूही ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की है वह भी सुपरस्टार एक्टर्स के साथ जो इन फिल्मों के लिए मोटी रकम भी चार्ज किया करती थी रिपोर्ट्स के मुताबिक वह हर प्रोजेक्ट के लिए 20 लाख की रकम लेती थी जोही चावला हाल ही में तब सुर्खियों में आई थी जब रोन इंडिया रिलिस 2024 ने खुलासा किया था कि उनकी कुल संपत्ति 4600 करोड़ है.
जो ऐश्वर्या प्रियंका आलिया दीपिका और उनके कई उद्योग सहयोगियों की संयुक्त संपत्ति से भी ज्यादा है जूही का घर मुंबई के पौश इलाके में है उनके घर का एक-एक कोना बेहद खास और आलीशान है अपने बंगले को खूबसूरत डिजाइन देने के लिए जूहे और जय ने श्रीलंका के आर्किटेक्ट चन्ना दस वाटे को हायर किया था वहीं उनके घर की छत से मरीन ड्राइव का एक बेहतरीन नजारा भी देखने को मिलता है मुंबई के अलावा जूही का एक घर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर लंदन में भी है दरअसल जूही चावला के दोनों बच्चे जानवी और अर्जुन अभी लंदन में एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे हैं.
जो ही चावला अक्सर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लंदन जाती रहती हैं इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही एक नई लग्जरी प्रॉपर्टी भी खरीदी थी माप गांव स्थित इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग ₹ करोड़ 89 लाख है जूही ने इसके लिए ₹ 34000 की स्टैंप ड्यूटी भी चुकाई थी इसके अलावा एक्ट्रेस के पास मुंबई से बाहर मांडवा और वाड़ा इलाके में दो फार्म हाउस भी हैं उन फार्म हाउस की जमीनों को जही ऑर्गेनिक खेती के लिए इस्तेमाल करती हैं.
इन खेतों को उनके पिता ने करीब 20 साल पहले खरीदा था जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी अब जूही के पास है जूही के पार्किंग में एक से बढ़कर एक बेहतरीन और महंगी गाड़ियां भी खड़ी हैं जूही चावला के पास इसकी कीमत लगभग ₹ करोड़ 11 लाख है इसके अलावा उनके पास audi0 कार भी है इसकी कीमत 8 लाख है जोही चावला इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की सह मालकिन भी हैं.
उन्होंने यह टीम शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदी थी वहीं साल 1995 में जूही चावला ने शादी भी एक अमीर परिवार में की उनके पति एराय बिजनेसमैन जय मेहता है जय मेहता 50 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं जय मेहता की बात करें तो वह मेहता ग्रुप के मालिक मेहता समूह एक जाना पहचाना नाम है और अफ्रीका अमेरिका कनाडा और भारत में फैला हुआ है.