बिग बॉस शो से फाइनली वो कंटेस्टेंट आउट हुआ जो अब तक का सबसे एंटरटेनिंग था और जिसके रहने से उम्मीद थी कि शो में मजा आएगा मैं बात कर रही हूं गदरा की जी हां इस बार बिग बॉस के शो में एक पेट डोंकी को कंटेस्टेंट बनाकर घर में लाया गया है डोंकी का सभी लोग ख्याल रख रहे थे और लोगों को मजा भी आ रहा था.
एक्साइटेड भी थे लोग कि क्या होगा आगे के एपिसोड्स में लेकिन पेटा के इंटरवू करने से डोंकी को घर से बाहर निकालना पड़ा है बताया जा रहा है कि पेटा वालों ने कुछ समय पहले बिग बॉस मेकर्स को एक चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि एनिमल्स एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है और एनिमल के हित के खिलाफ है इसीलिए डोंकी को घर से बाहर निकालने की हम रिक्वेस्ट करते हैं.
और उसे रेस्क्यू करवाना चाहते हैं बिग बॉस मेकर्स ने इस पर कुछ रिएक्ट तो नहीं किया लेकिन अगले ही वीकेंड पर उन्होंने जब गदरा को एविक्ट किया उसे साफ समझ आता है कि पेठ के इंटरफेरेंस के कारण ही उन्होंने डोंकी को घर से बाहर किया है इससे कई लोग नाराज हुए हैं.
और लोगों ने यह तक कहा है बाहर बहुत सारे एनिमल्स हैं उन्हें भी रेस्क्यू करवाना जरूरी है घर में डोंकी को एक अच्छा एटमॉस्फेयर दिया जा रहा था उसे परेशान भी नहीं किया जा रहा था और तो और ऐसा नहीं है कि उस पर सामान लादकर उससे कुछ काम करवाया जा रहा हो हमने सोशल मीडिया पर कई सारी फुटेजेस देखी है जहां पर जानवरों के साथ गलत होता है.
डकीज को नशा देकर उन्हें जबरन काम करवाया जाता है उनके केस में पेटा क्यों एक्ट नहीं करता है सोशल मीडिया पर अब लोग यही सवाल उठा रहे हैं आपको क्या लगता है घर के अंदर पेट डोंकी को रखना एक अच्छा आइडिया था या गलत आईडिया था कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें.