बीवी को तलाक देकर सड़क पर आया मशहूर एक्टर करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक अब काट रहा है होटल्स के चक्कर पत्नी को धोखे में रखने के इल्जाम पर तोड़ी चुप्पी दूसरी औरत के लिए बीवी से बेवफाई करने की खबरें बताई झूठी साउथ एक्टर जयम रवि की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है बीते दिनों ही जयम ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ऐलान किया था कि वह अपनी पत्नी आरती से अलग हो रहे हैं.
जयम ने शादी के 15 साल बाद पत्नी से तलाक लेने का ऐलान किया तो एक्टर विवादों में भी गिर गए जयम की पत्नी आरती ने अपने पति पर उन्हें धोखे में रखने का इल्जाम लगाया है आरती का कहना है कि जयम ने तलाक लेने से पहले अपने इस फैसले की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी.
जयम ने एक तरफा फैसला लिया और अब अचानक ही तलाक का ऐलान कर दिया वहीं इसके बाद ही जयम की दूसरी औरत के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर की खबरें भी चर्चा में छाने लगी कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु बेस्ड सिंगर केनिशा फ्रांसिस के साथ जयम का अफेयर चल रहा है जिसकी वजह से एक्टर ने अपनी बीवी और बच्चों को छोड़ दिया है और अब इन इल्जाम पर जयम रवि ने अपनी चुप्पी तोड़ी है मीडिया को दिए इंटरव्यू में जयम ने अपना पक्ष रखा है साथ ही आरती के इल्जाम को गलत बताया है जयम का कहना है.
कि यह एक तरफा फैसला नहीं था तलाक लेने से पहले उन्होंने आरती को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया था सिर्फ आरती ही नहीं उनके पर परिवार को भी इस बात की जानकारी थी इस बारे में बात करते हुए जयम ने कहा यह बिल्कुल सच नहीं है हमारे दोनों परिवारों आरती और मैंने एक साथ इस बारे में चर्चा की फिर उन्होंने हमें स्पेस दिया और हम दोनों ने अलग से बातचीत भी की मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया है कि यह वही है जो मैं चाहता था तो उन्हें और उनके परिवार को इसकी पूरी जानकारी थी.
इसके बाद आरती के पिता और मेरी इस मामले पर अलग से बातचीत भी हुई मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे वह अब यह दावा कर सकते हैं इसके साथ ही जयम ने यह भी बताया कि तलाक का ऐलान करने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया है वह घर से सिर्फ अपनी गाड़ी लेकर निकले थे और अब वह बेघरों की तरह खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं और अलग-अलग होटल्स में रहने के लिए मजबूर हैं.
इसके साथ ही जयम रवि ने बताया कि उनका 14 साल का बेटा अपने पेरेंट्स के सेपरेशन के बारे में जानता है वहीं 8 साल का बेटा इन सभी सिचुएशंस को समझने के लिए अभी काफी छोटा है वहीं जब उनसे शादी के 15 साल बाद तलाक लेने की वजह पूछी गई थी तब उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.
और सिर्फ इतना ही कहा कि वह इससे रिश्ते में घुटन महसूस करने लगे थे इससे पहले जयम ने मीडिया से बात करते हुए यह गुजारिश भी की थी कि सिंगर केनिशा का नाम उनकी तलाक के मामले में ना घसीटा जाए बता दें कि जयम रवि साउथ के पॉपुलर एक्टर हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक जयम की नेटवर्थ 90 करोड़ के करीब है.