51 की उम्र में एक्ट्रेस ने की तीसरी शादी, शौहर ने किस कर लुटाया प्यार..

51 की उम्र में एक्ट्रेस ने की तीसरी शादी जवान बेटी की शादी के ठ महीने बाद खुद बनी दुल्हन महीनों तक छिपाए रखा तीसरे पति का चेहरा लोगों ने पूछे सवाल तो अब दिखाई नए शौहर की झलक पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आई है वह खबर जिसने भारतीय दर्शकों का भी ध्यान पटोरा है यह खबर तो हम आपको पहले ही दे चुके थे कि पाकिस्तान नी सीरियल इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार जवेरिया अब्बासी ने तीसरी बार निकाह कर घर बसा लिया है.

खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस ने तीसरी बार निकाह करने के बाद भी कई महीनों तक अपने तीसरे शौहर की पहचान लोगों से छिपा कर रखी थी लेकिन अब जवेरिया ने अपने नए हमसफर के चेहरे से भी पर्दा हटा दिया है जानकारी के लिए बता दें कि जवेरिया अब्बासी ने 51 साल की उम्र में इस साल मई में तीसरी बार निकाह किया था हालांकि इस शादी को जवेरिया ने इस हद तक प्राइवेट रखा था कि लोगों को कानो कान भी उनके निकाह की भनक नहीं लग पाई थी.

बेटी अंजला की शादी के आठ महीने बाद दो बार तलाकशुदा जवेरिया ने अपना घर बसाने का फैसला लिया था और गुपचुप निकाह के बंधन में बंध गई थी जुलाई महीने में जवेरिया ने अपने सीक्रेट वेडिंग का खुलासा कर फैंस को सरप्राइज दिया था जिसके बाद उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस को विजुअल ट्रीट भी दी थी हालांकि तब तब भी जवेरिया ने नाना तो पति का नाम लोगों को बताया था और ना ही उनका चेहरा दिखाया था.

लेकिन लेकिन लेकिन अब जवेरिया ने खत्म किया फैंस का इंतजार निकाह सेरेमनी की कई नई तस्वीरें शेयर कर जवेरिया ने करवाया अपने शौहर का दीदार जवेरिया ने अपनी वेडिंग एल्बम से तस्वीरों की एक नई सीरीज टा पर पोस्ट की है जिनमें जवेरी अपने शौहर के साथ निकाह के बंधन में बंधती हुई खुश नजर आ रही हैं एक दूजे का साथ पाकर दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं बता दें कि जवेरिया के पति का नाम आदिल हैदर है आदिल का शोबी की दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं है.

पेशे से वह एक बिजनेसमैन है इन तस्वीरों में आदिल और जवेरिया अपने निकाह की रस्मों को निभाते हुए दिख रहे हैं तो यहां दोनों अपने वेडिंग केक के साथ पोज दे रहे हैं इस तस्वीर में अदिल अपनी बेगम के माथे पर किस कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं इन तस्वीरों से पहले भी जवेरिया ने अपने निकाह की अं सन तस्वीरों को पोस्ट किया था जिनमें वह अपनी इकलौती बेटी अंजला अब्बासी के गले लगकर इमोशनल होती दिखी थी.

अंजला भी बीते साल ही निकाह के बंधन में बंधी हैं ऐसे में मां की शादी में बेटी की ससुराल वाले भी शामिल हुए थे फिर से शादी कर घर बसाने के फैसले के बारे में जवेरिया ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बात की थी जवेरिया ने बताया था कि बेटी की शादी के बाद वह काफी अकेली हो गई थी वह अपनी सारी जिम्मेदारियां पूरी कर चुकी हैं ऐसे में उन्हें लगा कि जिंदगी की नई शुरुआत करने का यही सही वक्त है.

Leave a Comment