रैपर हनी सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है वह देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं वह देश के मशहूर रैपर गायक और संगीत निर्माता है अब तक के करियर में हनी सिंह ने कई हिट गाने दिए उनके करियर में कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले हैं इंडस्ट्री में हनी अपने नाम के गानों के साथ रैपर बादशाह अप झगड़ों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं दोनों को अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आते हैं.
इसी बीच यो योहानी सिंह ने 15 साल पुराने विवाद के बीच बादशाह के रैप पर सीधा निशाना साधा दरअसल रैपर सिंगर बादशाह उर्फ आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं बादशाह पिछले साल के शो के जज श्रिया घोशाल और विशाल ददलानी के साथ जज की कुर्सी संभालते दिखे थे हाल ही में इसी शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है.
जिसमें बादशाह अपनी रैपिंग कौशल दिखाते नजर आए हैं रोमो में श्रेया और विशाल भी नजर आ रहे हैं लेकिन हनी को बादशाह के गाने के बोल पसंद नहीं आए यही नहीं हनी ने जवाब में बादशाह पर कटाक्ष भी किया है हनी सिंह ने अपनी तकदीर बन जाएगी मेरी उन्होंने इस टैक्स के साथ एक हंसी वाला इमोजी भी बनाया है.
हनी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर अब काफी चर्चा में बना हुआ है बता दें हाल ही में हनी सिंह ने द ललन टॉप के लिए दिए इंटरव्यू के दौरान बादशाह के साथ अपने लंबे झगड़े पर खुलकर बात की है उन्होंने कहा था नाराजगी अपनों से होती है सर परायो से थोड़ी ना इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि रफ्तार ने बादशाह की तुलना में अधिक डिक्स ट्रैक जारी किए है.
फिर भी वह रफ्तार के टैलेंट का सम्मान करते हैं हालांकि हनी सिंह ने यह साफ कर दिया कि वह भविष्य में कभी भी बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे उन्होंने कहा अगर रफ्तार लील गुल्लू इक्का इन तीनों के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से करूंगा क्योंकि ये सैकड़ों से उठे हुए सितारे हैं.