हिना खान ने किया कमबैक हिना खान ने बहुत शानदार तरीके से अपना कमबैक किया है हिना खान को कुछ महीनों पहले ब्रेस्ट हुआ था उनकी सर्जरीज हो चुकी है और कीमोथेरेपी व करवा रही है कीमोथेरेपी बहुत ज्यादा दर्द देने वाली होती है आपको बॉडी में तो बहुत कुछ होता ही है.
इसके अलावा पूरी बॉडी के बाल चले जाते हैं सिर के बाल आइब्रोज के बाल और तो और आपकी पलकों के बाल भी लेकिन हिना खान को इन सारी चीजों ने रोका नहीं हिना खान ने प्रूफ कर दिया है कि वह स्टेज के लिए ही बनी है और वह चाहे जिंदगी में कुछ भी हो वो स्टेज पर ही रहेगी हिना खान ने कल एक रैम वॉक किया और इस रैम वॉक के दौरान हिना खान दुल्हन बने नजर आई हिना खान को इस दुल्हन के भेस में कोई नहीं कह सकता ये से झूं रही है.
या यह इतनी सारी बीमारियों से गुजर रही है और इतना कुछ इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में जेला है मुस्कुराते हुए लाल जो जोड़े में हिना खान ने जब रैंप वॉक किया तो उनके फैंस को बहुत खुशी हुई और फैंस ने उनके जल्द ही ठीक होने की कामनाएं की हिना खान ने विग पहनी हिना खान ने सारे गहने पहने हिना खान ने मेकअप भी किया और हिना खान पेशेंट होते हुए दुल्हन बनी हिना खान की यह स्टोरी बेहद इंस्पायरिंग है जहां अक्सर जैसी बीमारी इंसान को तोड़ देता है उसके फ्रेंड्स को उसके परिवार वालों को तोड़ देता है वहीं हिना खान ने का बहुत मजबूती से सामना किया है.