हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर रह चुके हिमेश रश्मिया के पिता का निधन हो गया है और इस दुगदर खबर से पूरी बॉलवुड फिल्म इंडस्ट्री हिल चुकी है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के जानेमाने गायक हिमेश रेशमिया के पिता बपिन रेशमिया 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं.
हालांकि वो लंबे वक्त से बीमार भी चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत भी थी जिसको लेकर मुंबई के कोकिला बहन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था लेकिन 87 साल के विपन रेशमिया का बुधवार को ही निधन हो गया और 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि उनका निधन बुधवार रात 8:30 बजे हुआ है.
उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11:00 बजे ओशी वाला शमशान घाट पर किया जाएगा विपिन रेशमिया संगीत समारोह और फिल्म संगीत में सिंथेसाइजर कैशिओ को पेश करने वाले पहले शख्स थे वो कल्याण जी आनंद जी के साथ जुड़े हुए थे हालांकि अगर उनके हेल्थ अपडेट की बात करें तो विपिन रेशमा को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उन्हें मुंबई के कोकिला बैन अस्पताल में भर्ती करा गया था.
उन्हें उम्र से जुड़ी भी कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था वनिता थापर जो हिमेश के परिवार की करीबी बताई जाती है उन्होंने ई टाइम से बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि विपिन जब से टीवी शो बना रहे थे तब से उन्हें पापा कहा करती थी.