फिल्म यारिया एक्टर हिमांश कोहली को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि वह शादी करने वाले हैं अब मंगलवार को एक्टर ने शादी कर ली है जी हां एक्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फोटोज में आप देखेंगे कि दोनों ने पिंक कलर का वेडिंग आउटफिट पहना है एक फोटो में हिमांश ने पत्नी को पकड़ा है वहीं दूसरी में वह उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं तो चलिए आज की वीडियो में जानते हैं.
कि आखिर हिमांश की पत्नी आखिर है कौन नमस्कार मैं हूं आप सभी के साथ कृतिका और आप देख रहे हैं बोल्ड स्काय दरअसल हिमांश ने खुद भी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं हालांकि उन फोटोज में सिर्फ वह बारात के लिए तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं फोटो शेयर करते हुए हिमांश ने लिखा आशीर्वाद भरपूर है रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमांश की पत्नी नॉन बॉलीवुड बैकग्राउंड की है और यह अरेंज कम लव मैरिज है.
इससे पहले हिमांश की मेहंदी की फोटो सामने आई थी जिसमें उनके हाथ में एच और वी लिखा था एच उनके नाम का पहला अक्षर और वी उनकी पत्नी के नाम का पहला अक्षर आपको बता दें कि उनकी पत्नी कोई और नहीं बल्कि विनी है वैसे हिमांश इससे पहले नेहा कक्कड़ को भी डेट कर चुकी हैं हालांकि दोनों का बहुत बुरा ब्रेकअप हुआ था इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली थी और दोनों अपनी शादी में काफी खुश भी थे.
हिमांश कोहली की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर ली जाए तो वह साल 2014 में फिल्म यारिया में नजर आए थे इस फिल्म में उनके साथ राकुलप्रीत सिंह लीड रोल में थी जिसके बाद बाद वह जीना इसी का नाम है स्वीटी वेड्स एनआर आई समेत कई सारी मूवीज में नजर आ चुके हैं वहीं अगर उनकी बीवी विनी की बात कर ली जाए तो उनके बारे में नेट पर ज्यादा इंफॉर्मेशन अवेलेबल नहीं है उनका ला ने लिखा विटनेस बिगिनिंग ऑफ अ न्यू चैप्टर पायल ऑफिशियल का भी कहना है कांग्रेचुलेशन इसके साथ कई सारे फैंस ने उन्हें कांग्रेस कहा है.