साउथ की फिल्में चल रही है हॉलीवुड की फिल्में इंडिया में चल रही है लेकिन बॉलीवुड की फिल्में नहीं चल रही है बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल रही है बॉलीवुड का पतन क्यों हो रहा है इस पर एंडलेस डिस्कशंस इस वक्त इंडस्ट्री में कर रहे हैं हर कोई एक्सपर्ट बना हुआ है और सोशल मीडिया पर तो इस पर बहुत कुछ कहा जा रहा है।
इनफैक्ट रिसेंटली सोशल मीडिया पर जब एक यूजर ने कहा कि बॉलीवुड का पतन निश्चय है क्योंकि सलमान को एक्टिंग आती नहीं आमिर के पास ढंग की फिल्म नहीं अक्षय कुमार के पास दर्जनों फिल्में हैं लेकिन इसकी किसको परवाह है शाहरुख 2 साल में एक फिल्म लाता है और अजय देवगन बहुत हार्ड ट्राई कर रहा है लेकिन उसको अपॉर्चुनिटी नहीं मिल रही है तो कह सकते हैं कि बॉलीवुड को अब क्या अकेले रणबीर कपूर संभालेंगे।
कुछ इस तरह से इस यूजर ने एक पोस्ट की एक्स पर अब इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने हर्षवर्धन कपूर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अब फिल्में बनाने के तौर तरीके बदलने होंगे हम 2025 में जी रहे हैं लेकिन आज भी यहां पर फिल्म बनाने का तरीका वह 80 वाला ही चल रहा है फार्मूला फिल्में में स्टार्स को लेकर फिल्में बनाना इन सब चीजों से अब ब्रेक लेकर फिल्म मेकर्स को छोटे बजट की फिल्मों की तरफ सोचना होगा फिल्म का बजट सिर्फ 15 से 20 करोड़ के बीच होना चाहिए लेकिन कांसेप्ट ऐसा होना चाहिए जैसा ना कभी सुना हो ना कभी देखा हो कांसेप्ट पर काम करने की जरूरत है।
हर्षवर्धन कपूर ने कहा कि अब फॉर्म फर्मूला फिल्में काम नहीं कर रही है अब बजट कम करो और कांसेप्ट अच्छा रखो फिल्मों का तो बनेगा यशवर्धन ने कहा कि मेरी जो फिल्म है थार हमने उसको 20 करोड़ में ही बना दिया और आज विजुअली भी जब मैं उस फिल्म को देखता हूं तो बहुत सारी महंगी फिल्मों से वो फिल्म बहुत अच्छी लगती है हर्षवर्धन ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए मेरे पास एंडलेस पैसा नहीं है अगर किसी प्रोड्यूसर का सपोर्ट मिलता है तो मैं किसी शानदार प्रोजेक्ट को बना सकता हूं हर्षवर्धन ने कहा कि मेरी सारी फिल्में उठाकर देख या भवेश जोशी हो ये सारी ही फिल्में डिफरेंट तरह की फिल्में हैं और मैं लिख कर देता हूं कि अभी 2025 में जिन फिल्मों को ग्रीन सिग्नल मिल रहा है।
वो बहुत आउटडेटेड फिल्में हैं और वो 80 के जमाने की फिल्में लगती है कुछ इस तरह से हर्षवर्धन ने यह बात कही है हर्षवर्धन के यह पोस्ट वायरल हो रहे हैं स्पेशली इस पोस्ट को सलमान की हाल ही में रिलीज फिल्म सिकंदर से जोड़कर देखा जा रहा है सलमान के फिल्म सिकंदर को भी आउटडेटेड ही बताया जा रहा है और फि लोगों को पसंद नहीं आ रही है और ऐसे में अनिल कपूर के बेटे के यह पोस्ट वायरल हो रहे हैं आपको बता दें कि सलमान और अनिल कपूर में अच्छी खासी दोस्ती है दोनों ने साथ में नो एंट्री जैसी फिल्म की है और अनिल की बेटी सोनम कपूर के साथ सलमान प्रेम रतन धनपायो जैसी फिल्म कर चुके हैं।