हार्दिक पांड्या ने t-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मैदान में खड़े होकर अपनी एक्ट्रेस पत्नी नताशा स्टोन कोविक को बातों ही बातों में करारा जवाब दिया भारत के विश्व कप जीतने पर हर क्रिकेटर की वाइफ खुशी से झूम रही है अनुष्का शर्मा से लेकर आथियागमाम मेत सभी ने पोस्ट शेयर कर क्रिकेट टीम और देश के 150 करोड़ हिंदुस्तानियों को बधाई दी है.
लेकिन नताशा ने ना ही जीत का जश्न मनाया और ना ही कोई पोस्ट शेयर किया अब हार्दिक ने मैच जीतने के बाद जो कहा है वह सीधा नताशा के दिल में छेद करके पार कर गया होगा हार्दिक ने मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा मेरे छ महीने काफी खराब गुजरे मैंने यह महीने कैसे गुजारे कह नहीं सकता जब मुझे रोना भी था तब नहीं रोया क्योंकि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था जो लोग मेरे मुश्किल दौर में खुश हो रहे थे मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था मेरे छ महीने जैसे भी गुजरे आज ऊपर वाले ने मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर मिला हार्दिक और नताशा के अलग होने की ख बें पिछले कई दिनों से चल रही हैं.
हार्दिक जिस दौर से गुजरे हैं शायद उसकी कोई सीमा नहीं है मैच के दौरान हूटिंग हुई लोगों ने ग्राउंड पर उन्हें दी क्योंकि वह मुंबई इंडियंस के कप्तान बन गए जो कि पहले रोहित शर्मा थे हार्दिक तब खामोश रहे उनके और नताशा के बीच कलय हुई तो फिर उन्हीं पर कीचड़ उछाला गया हार्दिक तब भी खामोश रहे और दिल में दर्द सहते रहे इस -20 के पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया.
कल फाइनल मुकाबले में हार्दिक पर रोहित शर्मा ने भरोसा दिखाते हुए गेंद उनके हाथ में थमा दी हार्दिक ने आखिरी ओवर फेंका हार्दिक ने ना सिर्फ मैच जिताया बल्कि इस ओवर में दो विकेट भी दिलाई और इंडिया इस तरह से वर्ल्ड कप जीता मैदान पर हार्दिक फूट फूट कर रोए क्योंकि उन्हें पता था कि उन्होंने अपनी जीत से दुनिया को जवाब दे दिया है हार्दिक पर पूरे हिंदुस्तान को गर्व है सच में हार्दिक असली हीरो हैं उन्हें हमारा सलाम है.