गोविंदा अपने जमाने के सुपरस्टार है और गोविंदा ने जिस तरह से काम किया वैसा कोई भी स्टार नहीं कर सकता है गोविंदा को लेट आने के लिए बदनाम तो बहुत किया गया लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि लेट आकर गोविंदा जितनी स्पीड से परफेक्ट काम करते थे उस स्पीड में कोई दूसरा एक्टर ना काम कर सकता है और जिन परिस्थितियों में गोविंदा कैमरा के सामने परफॉर्म कर सकते हैं उन परिस्थितियों में कोई दूसरा आर्टिस्ट काम करने के लिए तैयार नहीं हो क्योंकि आर्टिस्ट माहौल मांगता है एक सिक्योर एटमॉस्फेयर मांगता है लेकिन गोविंदा ऐसे नहीं है.
आज गोविंदा का ऐसा किस्सा मैं आपको बताऊंगी जिसके बाद आप कहेंगे कि सारे सुपरस्टार्स एक तरफ और गोविंदा एक तरफ कब क्यों और कैसे में चलिए जानते हैं गोविंदा का वो [संगीत] किस्सा 90 में गोविंदा सबसे टॉप पर थे सबसे बिजी एक्टर भी थे बहुत लोगों ने बोला है कि द सेट पर लेट आते थे सुबह की शिफ्ट है तो शाम को आते थे लेकिन बहुत कम लोगों ने यह बात बताई कि चाहे वो लेट आए लेकिन उन्होंने काम बहुत जल्दी किया और कई बार तो ऐसा काम किया कि प्रोड्यूसर का ना पैसा लगा ना परमिशन और लोकेशन का पैसा लगाए बिना गोविंदा ने उनकी शूटिंग करवा दी.
ऐसा ही एक किस्सा है फिल्म हीरो नंबर वन का डेविड धवन ने ये फिल्म बनाई थी करिश्मा कपूर और गोविंदा इस फिल्म में नजर आए थे ये फिल्म सुपरहिट थी फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे थे गानों को फॉरेन लोकेशंस पर प पिक्चराइज किया गया था और ऐसा ही एक गाना था मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है इस गाने को पेरिस में पिक्चराइज करना था एफएल टावर के नीचे गाने के कुछ सींस लेने थे लेकिन डेविड धवन को एफएल टावर के वहां शूटिंग करने की परमिशन नहीं मिली परमिशन नहीं मिलने से डेविड धवन दुखी थे.
वो चाहते थे कि एटलीस्ट एफिल टावर के पास से तो कुछ सींस लिए जाए तब गोविंदा ने डेविड धवन को कहा कि आप बस अपना कैमरा तैयार रखना मैं जैसे ही डांस करने लगूं आप कैमरा ऑन करके रिकॉर्ड कर देना किसी को को वहां पर बताया नहीं गया बिना परमिशन के वहां पर शूटिंग करने की तैयारी गोविंदा ने कर ली थी यहां पर यह जानना जरूरी है कि एफिल टावर एक टूरिस्ट स्पॉट है वहां पर हमेशा भीड़ रहती है.
किसी फिल्म के सीन के लिए अगर सिर्फ वॉक करना होता या एक दो डायलॉग्स बोलने होते तब तक तो ठीक था लेकिन यहां पर डांस करना था गोविंदा को बट गोविंदा कतराए नहीं उन्होंने बस डेविड धवन को अपना कैमरा ऑन करने के लिए कहा और उन्होंने डांस करना शुरू किया कुछ 15-16 मिनट में गोविंदा ने डेविड धवन को एफएल टावर के नीचे के वो सींस शूट करवा दिए और इस तरह से ये सींस लेकर उस गाने में डाले गए आपको बता दें कि ना सिर्फ गोविंदा एक शानदार परफॉर्मर रहे बल्कि उनके साथ करिश्मा कपूर ने भी उस वक्त बहुत अच्छा डांस किया कि 15 से 16 मिनट में वह पूरा शूट कंप्लीट हो गया और उन सींस को इस गाने में डाले गए जो सींस बहुत ही सुंदर लग रहे हैं.
एक सीन में देखा जा सकता है कि भीड़ इकट्ठी है और गोविंदा डांस कर रहे हैं लेकिन बहुत ऐसे भी सींस हैं जहां पर पब्लिक बैठी है घूम रही भैया और गोविंदा और करिश्मा कपूर डांस कर रहे हैं ये वही सींस है जो बिना परमिशन के पिक्चराइज किए गए थे और गोविंदा ने वहां पर इप्रोम टू डांस करके यह गाना परफॉर्म किया था कोई और एक्टर गोविंदा के लेवल का सुपरस्टार होता तो वो इस परिस्थिति में शूट नहीं करता वो डेविड धवन को कहता कि आप परमिशन लेकर आइए फिर मैं शूट करूंगा बिना परमिशन मैं शूट नहीं करूंगा मैं रिस्क नहीं लूंगा.
बट गोविंदा इस तरह की रिस्क ले लेते थे गोविंदा के लेट आने पर तो सबने पॉइंट आउट किया लेकिन यह कहा कोई नहीं बताता बट क्या करें सोसाइटी की आदत ही ऐसी है पॉजिटिव बातें नहीं नेगेटिव बातें लोगों को करनी पसंद आती है यही कारण है कि ये चीजें बहुत कम पब्लिक डोमेन में आती है वैसे आपको बता दें कि ये किस्सा हाल ही में एक्टर अभिषेक बैनर्जी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेयर किया उन्होंने बताया कि उन्हें यह किस्सा डेविड धवन ने खुद बताया था.