सोलह श्रृंगार कर ”गहणा बींदणी” ने की छठी मैया की पूजा, तस्वीरें देख हुई संस्कारों की तारीफ..

सास के लिए छठ पूजा का व्रत करती हैं नेहा मृता नेहा की कणा प्रसाद की तस्वीरें देख फैंस ने की संस्कारों की तारीफ 16 श्रृंगार कर टीवी की गहना वंदनी ने की छठी मैया की पूजा इस समय देश भर में छट पूजा की धूम है इसकी शुरुआत कार्तिक शुल्क पक्ष की चतुर्थी से होती है और समापन सप्तमी के दिन इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखकर डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्घ देती है यह पर्व मुख्य रूप से बिहार झारखंड बंगाल और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है इस साल छठ पर्व 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक रहा आम जनता से लेकर कई स्टार्स है.

जो इस महापर्व को मना रहे हैं इस लिस्ट में टीवी की गहना वंदनी यानी कि एक्ट्रेस नेहा मर्दा का नाम भी शामिल है हर साल की तरह इस साल भी हसीना ने छट पर्व मनाया नेहा ने करणा प्रसाद के दिन की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो इस समय चर्चा का विषय बनी है सामने आई तस्वीरों में नेहा ग्रीन कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं इस साड़ी के साथ उन्होंने रेड दुपट्टा भी लिया है जिससे उन्होंने सर को कवर किया है चोकर नेकलेस झुमके और चूड़ियां नेहा के लुक को पूरा कर रहे हैं नेहा ने नाक से लेकर मांग तक लंबा सिंदूर लगाया है.

तस्वीर में नेहा छठी मैया की पूजा करती हुई नजर आई हैं नेहा की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं नेहा का 16 श्रृंगार देखकर फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक ही नहीं पा रहे हैं हाल ही में पर्व मनाने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए नेहा ने बताया था मैं यह नहीं बता सकती कि छठ पूजा मेरे लिए क्या मायने रखती है यह आपको असीम शांति प्रदान करती है और सूर्यदेव की पूजा करने से आपको शक्ति प्रकाश और ऊर्जा मिलती है यह अपने मन और शरीर को नियंत्रित करना सिखाता है और इसमें एक शक्ति है.

मैं अपने और अपने प्रियजनों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रार्थना करती हूं मूल रूप से मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा ने 2012 में बंगाली मारवाड़ी व्यवसाय आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी अग्रवाल का परिवार लंबे समय से बिहार के पटना में रहता है नेहा ने बताया था मैंने कोलकाता सहित कई जगहों पर लोगों को बहुत धार्मिक तरीके से पूजा करते हुए देखा है और शादी के बाद मैंने पटना में हर दूसरे परिवार को छठ पूजा मनाते हुए देखा है.

नेहा ने बताया मैंने कभी पूजा नहीं की थी लेकिन जब मेरी सास बहुत बीमार थी तो अंदर से आवाज आई कि अगर वह ठीक हो जाती हैं तो मैं यह पूजा जरूर करूंगी और ठीक ऐसा ही हुआ इसीलिए यह मेरा दूसरा साल होगा नेहा को अपने परिवार और समुदाय के मार्गदर्शन से शक्ति मिलती है खैर छठ पूजा मनाते हुए नेहा मर्दा ने सोशल मीडिया पर जो फोटोस शेयर की है उसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं और फैंस भी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

Leave a Comment