4 सितंबर 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो पोस्ट हुई यहां वो मलयालम फिल्म एक्टर मोहन लाल के साथ नजर आ रहे थे उस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि मोहनलाल जी के साथ अच्छी मुलाकात हुई बीते दो दिनों से यह 7 साल पुरानी फोटो फिर से इंटरनेट पर घूम रही है लोग इसे शेयर कर मोहनलाल के लिए भद्दी बातें लिख रहे हैं किसी ने लिखा है कि उन्होंने मोदी को धोखा दे दिया है.
पूरा मामला आखिर है क्या दरअसल 27 मार्च को एलटू एमपन नाम की मलयालम फिल्म रिलीज हुई यह 2019 में आई लुसिफर का सीक्वल है लीड रोल में मोहनलाल थे दोनों फिल्मों को पृथ्वीराज सुकुमारन ने ही डायरेक्ट किया था पृथ्वीराज ने सीक्वल में एक्टिंग भी की है बहरहाल फिल्म के कुछ सींस पर विवाद हो गया है लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को कर रहे हैं इसे एंटी हिंदू और एंटी इंडिया कह रहे हैं फिल्म के राइटर मुरली गोपी भी इस विवाद पर बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी को अपने हिसाब से फिल्म को इंटरप्रेट करने का अधिकार है पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने कहा मैं इस पूरे विवाद पर चुप रहूंगा इन्हें लड़ने दीजिए हर किसी को अपने ढंग से फिल्म को इंटरप्रेट करने का अधिकार है अब आपको बताते हैं कि आखिर विवाद हुआ किस बात पर फिल्म के एक सीन में एक हिंदूवादी संगठन के लोग दूसरे धर्म की बहुलता वाले लोगों के इलाके में जाकर करते हैं दिखाया जाता है कि एक धर्म को मानने वाला शख्स दूसरे धर्म की गर्भवती महिला का करता है फिल्म में बाबा बजरंगी नाम का एक किरदार है जो भीड़ का नेतृत्व करता है फिल्म में एक और सीन है जहां एक पॉलिटिकल पार्टी एक हिंदू पार्टी के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है.
दिखाया जाता है कि कैसे गठबंधन केरल की संस्कृति के लिए खतरा है अब आपको बताते हैं कि मेकर्स ने आखिर क्या बदलाव किए खबर आई है कि फिल्म पर हुए हंगामे के बाद मेकर्स ने इसमें बदलाव करने का फैसला किया है मनोरमा न्यूज़ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिल्म के विवादित सींस काटने वाले हैं पृथ्वीराज और फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने तय किया है कि वो फिल्म का नया वर्जन सेंसर बोर्ड में जमा करवाएंगे और एक बार उस वर्जन को सेंसर बोर्ड पास कर दे उसके बाद उसे सिनेमा घरों में उतारा जाएगा बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक मेकर्स फिल्म में बदलाव कर लेंगे उसके बाद इसे सेंसर बोर्ड में सबमिट किया जाएगा.
बताया यह भी जा रहा है कि मेकर्स फिल्म में 17 कट्स करेंगे इसमें एक सीन वो होगा जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा दिखाई जा रही है धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ और सींस भी हटाए जाने की बात सामने आ रही है सोमवार को फिल्म जमा की जाएगी इसके बाद सेंसर बोर्ड अपना समय लेगा मुमकिन है कि अगले हफ्ते से एमपन का नया वर्जन सिनेमा घरों में उतर आएगा खैर फिलहाल इस खबर में इतना ही आगे जो भी नई .