रणवीर सिंह की डन 3 को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स आते ही रहते हैं कभी इसकी कास्टिंग को लेकर तो कभी इसके प्रोडक्शन को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि जनवरी 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है लेकिन अब खबर यह है कि एक बार फिर से डन 3 की शूटिंग को टाल दिया गया है अब यह फिल्म अगले साल के मिड या लास्ट से शूट होनी शुरू होगी क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.
फरहान अख्तर ने कुछ साल पहले डन 3 अनाउंस की थी इसका एक प्रोमो भी रिलीज किया था जिसमें रणवीर सिंह नजर आए थे अब खबर है कि फरान अख्तर की वजह से ही इसकी शूटिंग डिले हो सकती है पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक डॉन की तीसरी फ्रेंचाइजिंग अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं फरहान ने कुछ दिनों पहले अपनी अगली फिल्म अनाउंस की थी जिसका नाम था 120 बहादुर एक्सल एंटरटेनमेंट की इस वॉर फिल्म में फरहान मेजर का रोल प्ले करने वाले हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि डॉन 3 से पहले फरहान अपनी इस फिल्म से फारिग हो जाना चाहते हैं 120 बहादुर भी फरहान के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है जिसे बनाते हुए वह किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते इसलिए एक बार इससे निपटने के बाद वह डॉन थ पर काम शुरू कर सकते हैं वैसे डॉन 3 जब से अनाउंस हुई है तभी से इस पर कुछ ना कुछ समस्याएं मंडरा रही हैं पहले तो इसकी कास्टिंग को लेकर लोगों ने सवाल किया लोग नाराज थे.
उनका कहना था कि इसमें शाहरुख खान को कास्ट क्यों नहीं किया फिर नवीर की कास्टिंग को लेकर भी कई लोगों ने सवाल उठाए अब इसके प्रोडक्शन के खींचते हुए समय पर लोग खिंच रहे हैं फनान अख्तर की 120 बहादुर फिल्म की बात करें तो यह फिल्म साल 1972 में इंडिया चीन के युद्ध पर आधारित होगी परान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है अब फरान एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
ऐसे में डॉन 3 पर काम करना थोड़ा मुश्किल है खैर डॉन थ में रणवीर अ के साथ की आर आडवानी के होने की भी खबरें हैं फिर रिपोर्ट्स आई कि इस बार डन 3 में विलन विक्रांत मेसी बन सकते हैं हालांकि अभी तक इस पर कोई भी ऑफिशियल मोहर नहीं लगी है अब देखना होगा कि डन 3 कब प्रोडक्शन में आती है और इसकी शूटिंग कब से शुरू होती है.