मैंने रणबीर कपूर को अपना Bro अपना…सब कुछ बना रखा है…

दीपिका पादुकोन जब रणबीर कपूर को डेट कर रही थी तब दीपिका रणबीर के प्यार में इतनी दीवानी थी कि मीडिया इंटरेक्शन और इंटरव्यूज के दौरान भी दीपिका रणबीर को लेकर फ्लर्ट करती नजर आती थी हम सब जानते हैं कि दीपिका ने रणवीर के नाम का टैटू भी बनवाया था हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया पर ब्रेकअप के बाद भी दीपिका ने रणवीर के साथ अपना प्रोफेशनल रिलेशनशिप मेंटेन रखा यही कारण है कि पोस्ट ब्रेकअप ये दोनों नजर आए यह जवानी है.

दीवानी और तमाशा जैसी फिल्मों में ये दोनों ही फिल्में लोगों को बहुत पसंद आई ना सिर्फ दीपिका और रणबीर ने अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को ब्रेकअप होने के बावजूद मेंटेन रखा बल्कि इंटरव्यूज में भी ऐसा कुछ किया कि सभी तरफ खबरें बनी जहां एक तरफ हम देखते हैं कि ब्रेकअप के बाद सेलिब्रिटीज इंटरव्यूज में भी साथ जाना पसंद नहीं करते हैं वहीं दीपिका और रणबीर ने इस स्टीरियो टाइप को तोड़ते हुए ब्रेकअप होने के बावजूद साथ में इंटरव्यूज दिए.

और वन ऑफ द इंटरव्यूज में दीपिका पादुकोन से जब पूछा गया कि आपने क्या ब्रेकअप के बाद रणबीर को अपना ब्रो बना दिया है क्योंकि कई बार आपने रणबीर को ब्रो ब्रो करके बुलाया है तब दीपिका ने जो जवाब दिया उसने सबके होश उड़ा दिए स्पेशली कैटरीना कैफ के क्योंकि उस वक्त रणबीर कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे दीपिका ने कहा कि यह मेरा सब कुछ है मेरा ब्रो भी यह है मेरा ब्रा भी यह है.

और इसके आगे भी दीपिका कुछ बोलने लगी थी लेकिन र र डर गए और रणबीर ने दीपिका को कहा कि बस यहीं रुक जाओ आई एसस ब्रो मेनी टाइम्स ही इज माय ब्रो ही इज माय ब्रा ही इज माय ब्री बस उसके आगे मत जा ही इज माय एवरीथिंग कुछ इस तरह से दीपिका ने यह बात कही थी यह बात है तो पुरानी लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रही है.

और कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोन ब्रेकअप के बाद भी रणबीर को लेकर इस तरह से फ्लर्ट करती नजर आई थी हालांकि आज की डेट में देखा जाए तो दीपिका और रणबीर अपनी अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत बिजी और हैप्पी है जहां रणबीर कपूर राहा के डैड है वहीं दीपिका ने भी हाल ही में एक नन्ही परी को जन्म दिया.

Leave a Comment