सितंबर महीने में इस दिन मां बनेगी दीपिका पादुकोन दिन तारीख और हॉस्पिटल का हुआ खुलासा ना लंदन ना न्यूयॉर्क इस शहर में जन्म लेगा दीपिका का बच्चा जी हां जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह की बेबी को लेकर अब आ रही है यह बड़ी खबर जैसा कि जग जाहिर है कि दीपिका और रणवीर अपने पहले बेबी को सितंबर महीने में वेलकम करने वाले हैं फरवरी महीने में प्रेगनेंसी के ऐलान के साथ ही बाजीराव मस्तानी ने यह जानकारी भी दी थी कि उनका बेबी सितंबर महीने में जन्म लेगा दीपिका की डिलीवरी का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है.
और अब किसी भी दिन एक्ट्रेस अपनी बेबी को जन् दे सकती है अब जैसे-जैसे एक्ट्रेस की डिलीवरी के दिन नजदीक आ रहे हैं तो इनके फैंस की बेसब्र भी बढ़ती जा रही है और इसी इंतजार के बीच दीपिका की डिलीवरी डेट को लेकर हुआ है बड़ा खुलासा लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पदुकोण की डिलीवरी में अब महज 28 दिन ही बाकी हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की डिलीवरी डेट 28 सितंबर है यानी अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दीपिका और रणवीर का बेबी 28 सितंबर को जन्म लेगा रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है.
कि दीपिका अपने बेबी को मुंबई में ही जन्म देंगी बता दें कि इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दीपिका और रनवीर अपने बेबी को विदेश में वेलकम करने की प्लानिंग कर रहे हैं कहा जा रहा था कि विराट कोहली और और अनुष्का शर्मा की तरह यह कपल भी लंदन का रुख कर सकता है लेकिन जानकारी के मुताबिक ना तो लंदन और ना ही न्यूयॉर्क मुंबई में ही जन्म लेगा दीपिका का बेबी और इसके लिए कपल ने साउथ मुंबई के एक नामी हॉस्पिटल में बुकिंग भी करवा ली है दीपिका की मैटरनिटी लीव को लेकर भी जानकारी सामने आई है.
बताया जा रहा है कि मां बनने के बाद दीपिका कुछ महीनों के लिए काम से ब्रेक ले लेंगी और अपने बेबी की परवरिश में ही बिजी रहेंगी दीपिका की यह मैटरनिटी लीव मार्च तक रहेगी जिसके बाद वह फिर से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगी बता दें कि इससे पहले यह खबरें भी आई थी कि अपने बच्चे के जन्म के बाद दीपिका और रणवीर अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे हाल ही में इनके घर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी जिनमें कपल का घर ऑलमोस्ट रेरी दिख रहा है 119 करोड़ की कीमत का यह घर क्वाड्रा पलेक्स है बांदरा बैंड स्टैंड में स्थित है.
कपल का आलीशान घर इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के 16th 177th 18th और 19th फ्लोर तक घर फैला है इस घर में शिफ्ट होते ही दीपिका रणवीर शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी बन जाएंगे कुछ ही समय पहले रणवीर सिंह ने अपने नए घर में शिफ्ट होने की एक्साइटमेंट के बारे में इंटरव्यू में बात की थी तब रणवीर ने बताया था कि अपने नए घर से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल का खास ख्याल खुद दीपिका रख रही हैं अपने इस घर को दीपिका खुद सजाने वाली है दोनों को जल्द से जल्द अपने नए घर के कंप्लीट होने का इंतजार है और अब तो खबरें हैं कि कपल अपने बेबी के जन्म के बाद सीधा इसी घर में श ट होंगे.