धूम 4 से अभिषेक बच्चन बाहर ? जानिए कौन एक्टर लेगा उनकी जगह ? ये होगा मूवी डायरेक्टर…

बॉलीवुड को इन दिनों सीक्वल का सुपरहिट मसाला मिला हुआ है ऐसे में धूम सीरीज के मेकर्स को भी लग रहा है कि फटाफट धूम फोर ले आए और मालामाल हो जाए जी हां खबर यह है कि धूम फोर की तैयारी इन दिनों यशराज फिल्म जोर-शोर से कर रहा है यह न्यूज़ आ रही है कि फिल्म में शाहरुख खान या रणवीर कपूर हो सकते हैं यही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और रणवीर कपूर भी हो सकते हैं फिल्म में कहा जा रहा है कॉप वाला रोल अब रणवीर कपूर निभा सकते हैं और वहीं चोर वाली जो रोल है उ के लिए शाहरुख खान या फिर रितिक रोशन की बात हो रही है तो क्या अभिषेक बच्चन को धूम सीरीज से निकाल दिया गया है खबर यह आ रही है.

कि यशराज फिल्म्स ने अभिषेक को इस फिल्म से लेकर कोई अप्रोच ही नहीं किया गया है आपको यह बता दें कि अभी दो साल पहले बंटी और बबली का सीक्वल आया था पहले उस फिल्म में अभिषेक बच्चन थे अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म आई थी और वो एक सुपरहिट फिल्म थी साल 2005 में आई थी लेकिन इसी फिल्म का सीक्वल जब कई साल बाद आया तो अभिषेक बच्चन की जगह फिल्म में सैफ अली खान आ गए और फिल्म बिल्कुल धड़ाम से गिर गई किसी ने उस फिल्म को देखा ही नहीं बुरी तरह से फ्लॉप हुई बंटी और बबली टू तो ऐसे में अब कहा जा रहा है कि उस वक्त अभिषेक बच्चन यशराज फिल्म से नाराज थे और ये नाराजगी तब से चली आ रही है साल 2013 से जी हां आपको बता दें धूम थ्री आई थी उसमें आमिर खान लीड रोल में थे और आमिर खान को कहा जा रहा था.

कि फिल्म में डबल रोल था सारा फुटेज उनको ही दे दिया गया था और इस वजह से अभिषेक बच्चन थोड़े नाराज थे और कहा जा रहा था कि उन्होंने उसके बाद से ही तय कर लिया था कि अब वो धूम सीरीज की फिल्मों में काम नहीं करेंगे लेकिन कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन से इस पर बातचीत की गई उनसे पूछा गया कि क्या आप धूम फोर में नहीं होंगे तब अभिषेक बच्चन ने क्या कहा था यह हम आपको दिखाते हैं उदय चोपड़ा और मैं धूम है फिल्म के अन्य पार्ट आते जाते रहेंगे इसके किरदार आएंगे जाएंगे लेकिन हम हम ही रहेंगे बैटमैन और रॉबिन की तरह क्या बैटमैन के बिना बैटमैन फ्रेंचाइजी हो सक है धूम से लेकर धूम टू और धूम थ तक यह एक अद्भुत यात्रा रही है.

जी हां अभिषेक का यह मानना है कि बैटमैन सीरीज की फिल्म से आप बैटमैन को नहीं निकाल सकते जी हां धूम सीरीज की जो भी फिल्में आई है अब तक उसमें अभिषेक बच्चन रहे हैं अभिषेक बच्चन जय दीक्षित के किरदार में रहे जबकि अली अकबर के किरदार में उदय चोपड़ा रहे यह दोनों अब तक जो तीनों फिल्में आई हैं तीनों में रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि अब धूम फोर में अभिषेक बच्चन नहीं हो सकते हैं और उनकी जगह रणवीर कपूर ले सकते हैं लेकिन आपने पहले भी सुना कि अभिषेक बच्चन ने यह माना है कि धूम सीरीज उनकी और उदय की फिल्म है इसमें जो है चोर का किरदार बदलता रहता है लेकिन पुलिस वाले वही हैं तो अगर अभिषेक बच्चन के पिछले बयान की माने तो वह अभी भी धूम सीरीज की फिल्म में है दूसरी तरफ खबर यह है कि धूम सीरीज के कास्ट में बदलाव हो सकते हैं.

वहीं आपको बता दें इस फिल्म को लेकर एक और कंफर्मेशन यह आई है कि इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हो सकते हैं जी हां अयान मुखर जी भी अब यशराज फिल्म से जुड़ चुके हैं वॉर टू का डायरेक्शन वह कर रहे हैं और धूम फर के बारे में भी चर्चा है कि वही इस फिल्म में होंगे दूसरी तरफ आपको बता दें अयान और रणवीर कपूर बहुत अच्छे फ्रेंड हैं तो हो सकता है कि अयान की वजह से धूम सीरीज में रणवीर कपूर की एंट्री हो जाए वहीं देखा जाए तो धूम सीरीज में एक्ट्रेसेस भी बदलती रही हैं चलिए आपको एक बार धूम सीरीज की फिल्मों ने कितनी कमाई की और किस फिल्म में क्या-क्या कलाकार रहे हैं इसकी जानकारी दे देते हैं सबसे पहली बात धूम फिल्म आई थी साल 2004 में 27 अगस्त को यह फिल्म सिनेमा घरों में आई थी फिल्म में अभिषेक बच्चन थे फिल्म में जॉन अब्राहम थे.

फिल्म में उदय चोपड़ा थे अभिषेक और उदय कॉप के रोल में थे जबकि जॉन अब्राहम और उनकी पूरी एक टीम थी पिज़्ज़ा डिलीवरी करते थे और उसके साथ-साथ चोरी करते थे ये एक बहुत ही स्टाइलिश फिल्म थी इस फिल्म में बाइक रेसिंग देखने को मिली थी गजब के स्टंट देखने को मिले थे वहीं ईशा देवल और रिमी सेन इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर प थी धूम वन के दो साल बाद आई धूम टू इस बार फिल्म में ऐश्वर्या राए थी रितिक रोशन थे और अभिषेक बच्चन थे साथ ही बेपाशा बासू की एंट्री हुई थी रिमी से इनका बहुत छोटा सा रोल था उदय चोपड़ा भी थे धूम टू को अब तक की धूम सीरीज की जो दोनों तीनों फिल्में आई है हमने एक पोल कराया था उसमें सबसे ज्यादा लोगों ने धूम टू को पसंद किया धूम टू में रितिक रोशन का स्टाइल बहुत पसंद आया था वहीं फिल्म में गाने जबरदस्त थे डांस बहुत अच्छे थे.

और यह फिल्म बताए आपको धूम टू ने 81 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी इससे पहले हमने धूम वन की बात करें तो उसकी कमाई जो थी वो 31 करोड़ से ज्यादा थी और वो एक सुपरहिट फिल्म थी जबकि धूम टू ब्लॉकबस्टर फिल्म थी इस फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की थी वहीं धूम 3 की बात करें तो यह साल 2013 में आई थी लंबा समय लग गया करीब 7 साल का समय लग गया था धूम थ आने में और फिल्म में आमिर खान कैटरीना कैफ नए कलाकार थे जबकि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा फिल्म में थे कैटरीना कैफ ने कमली वाला डांस किया था बहुत जबरदस्त फिल्म में आमिर खान डबल रोल में थे हालांकि इस फिल्म ने अब तक सब धूम सीरीज की सभी फिल्मों में कलेक्शन के बारे में बात करें तो आमिर खान की फिल्म को सबसे ज्यादा कमाई के मामले में नंबर वन रही इस फिल्म ने 284 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.

दिसंबर महीने में य आई थी क्रिसमस के वक्त और फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी उसके बाद से धूम सीरीज की फिल्मों पर कह सकते हैं फुल स्टॉप लग गया आप देख सकते हैं कि 11 साल बीत गए हैं और अब तक धूम सीरीज की अगली कड़ी नहीं आई है और ऐसे में जब बॉलीवुड में फिलहाल सीक्वल फिल्मों का जलवा चल रहा है तो धूम फोर लाने के लिए भी मेकर्स बेकरार हैं फिल्म के लिए स्टार कास्ट को लेकर माथा पच्ची चल रही है कभी शाहरुख का नाम आ रहा है कभी रणवीर कपूर का कभी रितिक रोशन का तो कभी एक्ट्रेसेस के तौर पे कहा जा रहा है कि फिल्म में आलिया भट्ट भी हो सकती है कियारा आडवानी हो सकती हैं वहीं श्रद्धा कपूर भी आजकल चर्चा में है तो एक्ट्रेसेस को लेकर तो इतनी चर्चा नहीं है लेकिन एक्टर्स को लेकर जो चर्चा है उसमें कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन का पत्ता साफ हो सकता है फिल्म से वहीं रणवीर कपूर इसमें एंट्री ले सकते हैं दूसरी तरफ यह भी खबर है कि शाहरुख खान फिल्म में चोर का रोल कर सकते हैं तो क्या स्टार कास्ट होगा क्या कुछ होगा इस पर जो है चर्चा लगातार चल रही है हालांकि धूम फर अगर आती है भले ही जो भी सुपरस्टार्स इस फिल्म में काम करें इसमें कोई शक नहीं कि धूम फोर भी 500 से 600 करोड़ तक की कमाई जरूर करेगी.

Leave a Comment