एम एस धोनी के परिवार की बहू बनेगी बॉलीवुड की यह टॉप हसीना धोनी की बीवी साक्षी के साथ है उस हसीना के बॉयफ्रेंड का करीबी रिश्ता महीनों से हो रही थी एनआरआई बिजनेसमैन संग सीक्रेट डेटिंग की चर्चा अब 9 साल छोटे करोड़पति बॉयफ्रेंड ने रिश्ता किया कंफर्म बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्त सबसे ज्यादा किसी की सीक्रेट डेटिंग की चर्चा हो रही है तो वह है एक्ट्रेस क्रीति सेनन साल 2024 में दो-दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली क्रीति इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में छाई हुई हैं खबरें हैं कि कृति सेनन पूर्व इंडियन क्रिकेटर एम एस धोनी के परिवार की बहू बनने वाली हैं गॉसिप्स के गलियारों में जोरों शोरों से चर्चा है.
कि कृति लंबे वक्त से एनआरआई बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं कबीर रिश्ते में धोनी के साले लगते हैं और अब तो कृति के रूम बॉयफ्रेंड कबीर ने खुद कुछ ऐसा किया है जिसके चलते इनका रिश्ता ऑलमोस्ट कंफर्म माना जा रहा है दरअसल हाल ही में कृति ने क्रिकेट इवेंट में अपनी धांसू डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था कृति के इस वीडियो पर कमेंट करने से कबीर भी खुद को रोक नहीं पाए बॉलीवुड ब्यूटी पर ऑलरेडी अपना दिल हार बैठे कबीर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं मर गया कबीर के इस कमेंट को देख सोशल मीडिया यूजर्स का सवाल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया कुछ यूजर्स कबीर और कृति को सलाह दे रहे हैं.
कि वह अब अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दें तो कोई उनसे सवाल कर रहा है कि यह दोनों शादी कब करेंगे बता दें कि कृति अगर कबीर भैया के साथ अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं तो वह क्रिकेटर एम एस धोनी के परिवार की बहू बन जाएंगी क्योंकि कबीर भैया रिश्ते में एम एस धोनी के साले लगते हैं दरअसल कबीर एमस धोनी की बीवी साक्षी धोनी के कजिन ब्रदर हैं कई मौकों और कबीर धोनी के साथ स्पॉट हुए हैं यहां तक कि इस साल का न्यू ईयर भी इन सभी ने एक साथ दुबई में सेलिब्रेट किया था खास बात यह है कि कबीर बहिया के साथ धोनी की इस न्यू ईयर पार्टी में कृति सेनन उनकी बहन नूपुर और नूपुर के बॉयफ्रेंड स्टेविन बेन भी शामिल हुए थे तो वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ भी उनकी अच्छी और गहरी दोस्ती है हार्दिक पंड्या के साथ कबीर के फैमिली रिलेशंस हैं.
बीते साल हार्दिक और नताशा की उदयपुर वेडिंग में भी कबीर शामिल हुए थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कबीर बहिया यूके बेस्ड एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और कृति से करीब 9 साल छोटे हैं साल 1999 में लंदन के एक अमीर परिवार में जन्मे 24 वर्षीय कबीर ने 2018 में इंग्लैंड के समरसेट के बोर्डिंग स्कूल मिलफील्ड में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी कबीर के पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस ट्रेवल एजेंसी साउथ हॉल ट्रेवल चलाते हैं 2019 में प्रकाशित संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार भैया परिवार की कुल नेटवर्थ 427 मिलियन थी वहीं कृति की नेट वर्थ लगभग 74 करोड़ रुपए है कहा जा रहा है कि कृति सेनन और कबीर भैया की मुलाकात अक्षय कुमार ने करवाई थी हालांकि कबीर और कृति ने अभी तक अपनी डेटिंग की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन कृति की इस पोस्ट पर आए कबीर के रिएक्शन को देख लोगों ने इनका रिश्ता ऑलमोस्ट कंफर्म कर दिया है.