4 साल में टूटी मशहूर टीवी एक्ट्रेस की शादी बेटी के लिए छोड़ दी एक्टिंग अब घूम-घूम कर बनाती है ट्रेवल ब्लॉग लोगों ने मारे ताने तो छलका दर्द बोली मेरा बच्चा कौन पाले चारू असोपा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं तो वहीं वह सुष्मिता सेन की एक्स भाभी के तौर पर भी जानी जाती हैं चारू का पति राजीव सेन से तलाक हो चुका है बेटी जियाना को चारू सिंगल मॉम के तौर पर ल रही हैं और अब हाल ही में एक्ट्रेस ने यह खुलासा कर सभी को चौका दिया है.
कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से क्विट कर दिया है जी हां चारू ने टीवी शोज में काम ना करने का फैसला लिया है और इसकी वजह है उनकी ढाई साल की बेटी जियाना जिसके लिए चारू ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है साथ ही साथ चारू का बेटी जियाना को लेकर भी दर्द छलका है दरअसल चारू अब ज्यादा ट्रेवल ब्लॉग्स बनाती हैं जिनमें उनकी 3 साल की होने जा रही बेटी जियाना भी नजर आती है चारू को अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स के तानों का शिकार भी होना पड़ता है तो लगातार हो रही ट्रोलिंग पर चारू ने रिएक्ट किया है साथ ही टीवी क्विट करने के फैसले के बारे में बात कर हर किसी को चौका दिया है अपनी फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बताते हुए चारू ने कहा कि लोग शिकायत करते हैं.
कि मैं ट्रेवल करती रहती हूं लेकिन अगर मैं इवेंट्स के लिए ट्रेवल नहीं करती तो मेरा घर कौन चलाएगा मेरे बच्चे की देखभाल कौन करेगा आप सभी कमेंट कर सकते हैं मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन लॉजिकली सोचने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिए इसके साथ ही चारू ने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया है चारू ने कहा कि मैं टीवी शोज कर रही थी इसके लिए आपको घर से 16-17 घंटे बाहर रहना पड़ता है वहां कोई टाइम लिमिट नहीं है मैं जियाना को घर पर अकेले नहीं छोड़ सकती हूं आप में से कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया.
अगर मैं जियाना को छोड़कर चली जाती तो आप में से कुछ लोगों को इससे भी परेशानी होती बता दें कि तलाक के बाद भी चारू के पति राजीव सेन के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं भले ही पति-पत्नी के तौर पर दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन बेटी जियाना की परवरिश यह परफेक्ट पेरेंट्स की तरह कर रहे हैं बीते दिनों चारू जियाना को लेकर पति के साथ दुबई भी गई थी राजीव के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करने की वजह से भी चारू को लोगों ने ट्रॉल किया था.
कई लोगों ने तो यह भी कह दिया था कि जब साथ ही रहना था तो फिर तलाक का तमाशा क्यों किया उस वक्त भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए चारू ने कहा था कि वह ट्रोलिंग से परेशान होकर अपनी बेटी को उसके पिता या फिर दादा दादी से दूर नहीं रख सकती हैं वह अपनी बेटी को परिवार का माहौल और सभी का साथ और प्यार देना चाहती हैं इसलिए उन्हें किसी भी तरह की ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.