वो लोग जिन्होंने रमजान में इस्लाम अपनाया।

दोस्तों इस वक्त आबादी के हिसाब से दुनिया का जो सबसे बड़ा रिलीजन है वो है क्रिश्चियनिटी मतलब के ईसाइयत मगर जहां तक मामला सबसे तेजी के साथ बढ़ने का है सबसे तेजी के साथ फैलने का है तो वह रिलीजन है इस्लाम और इंटरेस्टिंग बात यह है कि यह जो तेजी से फैलने की स्पीड है यह भी हर गुजरते वक्त के साथ और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है वैसे तो हर साल ही हजारों नहीं बल्कि लाखों की तादाद में लोग इस्लाम को अपनाते हैं ।

इस्लाम को कबूल करते हैं मगर दुनिया भर में पाए जाने वाले इन हजारों और लाखों लोगों में से ऐसे लोगों का नंबर भी बहुत बड़ा होता है कि जो अपने फील्ड में बहुत माहिर होते हैं अपने फील्ड में दुनिया भर में पॉपुलर होते हैं मतलब कि कोई इन्फ्लुएंसरर या फिर सेलिब्रिटी होते हैं और आज की इस वीडियो में हम आप लोगों को दुनिया के कुछ ऐसे ही मशहूर लोगों या दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसे ही सेलिब्रिटी से मिलवाने जा रहे हैं कि जिन्होंने पिछले साल यानी 2024 के रमजान में इस्लाम अपनाया था हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम है श किंग का यह एक अमेरिकी राइटर सोशल एक्टिविस्ट और पॉलिटिशियन हैं।

अमेरिका में इनका नाम काफी चर्चा में रहता है और इन्होंने 2024 के रमजान के महीने में अपने यहां की एक लोकल मस्जिद में अपनी बीवी के साथ में इस्लाम कबूल कर लिया था इस्लाम को अपनाने के पीछे इन्होंने जो कुछ कारण बताए थे उनमें से एक तो इनकी वह रिसर्च थी कि जो इन्होंने इस्लाम में इक्वलिटी और इस्लाम का जो जस्टिस सिस्टम है उस पर की थी जबकि दूसरी चीज इन्होंने फिलिस्तीनी लोगों को बताया था कि उन्होंने मुझको बहुत ज्यादा इंस्पायर किया उनके ईमान ने उनके अकीदे ने किस तरह से इजराइल के लाख जुल्मो सितम के बावजूद भी वो लोग साबित कदम रहे।

इस लिस्ट में अगला नाम है ड्र डेविस का यह दरअसल एक कनाडियन हॉलीवुड एक्टर है और इनके बारे में खास बात यह है कि इनके मुताबिक बहुत कम उम्र में ही इनको अपनी जिंदगी बेमाना और बेसुकून लगने लगी थी जिसकी वजह से लंबे सोच विचार के बाद आखिरकार एक बड़ा फैसला लिया और इस्लाम अपना लिया इनकी उम्र अभी काफी कम है और इन्होंने इस्लाम 2024 के शुरुआत में ही अपना लिया था इस लिस्ट में अब अगला नाम है रॉइस ग्रेसी का यह दरअसल एक ब्राज़लियन एमएमए लीजेंड है मतलब कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के माहिर है।

स्पोर्ट्स की दुनिया में इंटरेस्ट रखने वाला शायद ही कोई इंसान होगा कि जो इनको ना जानता हो आमतौर पर इनकी पहचान एक जायनिस्ट के तौर पर की जाती थी इजराइल के कट्टर सपोर्टर थे इवन इजराइली आर्मी ने तो स्पेशली इनको अपनी आर्मी को ट्रेनिंग दिलाने के लिए भी बुलाया था जहां पर यह अपनी स्किल्स की मदद से इजराइयली आर्मी की ट्रेनिंग करवा रहे थे मगर ना जाने फिर क्या हुआ ग्रेसी के लिए सब कुछ बदल गया और ग्रेसी ने कुछ वक्त के बाद ही मतलब कि मार्च 2024 में इस्लाम अपना लिया।

इस्लाम अपनाने के बाद ग्रेसी ने यह भी कहा कि इस्लाम ने मेरी मदद की है लाइफ को बैलेंस करने में और साथ ही साथ पर्पस देने में आगे बढ़े तो अगला नाम है लिल जॉन का जो एक अमेरिकी सिंगर रैपर और प्रोड्यूसर है और कभी-कभी अमेरिका की पॉलिटिक्स में भी इनकी इनवॉल्वमेंट नजर आती है कुल मिलाकर अमेरिका के अंदर इनका बहुत नाम है और इनकी एक अलग पहचान है इन्होंने भी 2024 के रमजान के महीने में अचानक से सोशल मीडिया के ऊपर तमाम लोगों को इस बात की खबर दी मतलब यह अनाउंसमेंट की कि अब वह मुसलमान हो चुके हैं और उन्होंने यह बड़ा फैसला एक साल लंबी और गहरी रिसर्च करने के बाद लिया और बहुत सोच विचार करने के बाद लिया है आगे बढ़े तो एक नाम हेनरी क्लासन का भी है कि जो एक साइंटिस्ट है और अमेरिका की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटीज में एक मतलब हार्व यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी हैं।

इन्होंने भी 2024 के रमजान के महीने में इस्लाम अपनाया था और इनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें इनको कलमा पढ़ते हुए देखा जा सकता था इनके मुताबिक इन्होंने यह फैसला एक लंबी रिसर्च के बाद लिया था क्योंकि इन्होंने इस्लाम के अंदर वह सारी चीजें पाई कि जो यह अपनी जिंदगी में लाना चाहते थे आगे बढ़े तो इस लिस्ट में एक नाम डेनी लैंबो का भी है जो ब्रिटेन के एक मशहूर सिंगर है और एक ऐसे अरबपति इंसान हैं कि जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी ही एक लग्जरी स्टाइल में गुजारी है इनके होटल्स हैं बाकी कारोबार है और भी बहुत सारी चीजें हैं मगर 2024 में इन्होंने अचानक से दुनिया को उस वक्त चौंकाया कि जब एक तस्वीर शेयर की कि जिसमें यह काबे के पास मौजूद थे और उसी पोस्ट के थ्रू ही इन्होंने यह अनाउंसमेंट की कि यह ऑलरेडी मुसलमान हो चुके हैं ।

आगे बढ़े तो एक नाम माइकल वेनम पेज का भी है और यह भी एक एमएमए लेजेंड है मतलब कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मिक्सम मार्शल आर्ट्स की दुनिया के वो खिलाड़ी है कि जिनको स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रखने वाला बच्चा-बच्चा भी जानता होगा इन्होंने भी 2024 में अपने फैंस को उस वक्त चौंकाया कि जब इन्होंने यह अनाउंसमेंट की कि यह अब मुसलमान हो चुके हैं और इन्होंने यह फैसला कई सालों के सोच विचार के बाद किया है आगे बढ़े तो एक नाम मेनाल केप का भी है यह भी वह एमएमए फाइटर है कि जिनकी गिनती मौजूदा दौर में टॉप और मशहूर खिलाड़ियों में की जाती है।

4 जनवरी के महीने में अचानक से दुनिया भर के मीडिया में उस वक्त तक खबरें बननी शुरू हुई कि जब यह बात लोगों को पता चली कि इन्होंने इस्लाम अपना लिया है रिपोर्ट्स बताती है कि मेनाल कैप के जिनका ओरिजिनली ताल्लुक अंगोला से है और जो पहले ईसाई हुआ करते थे उन्होंने इस्लाम अपनाने का फैसला तब किया कि जब उनका ताल्लुक अली अब्दुल अजीज और टीम खबीब के साथ हुआ इन चंद नामों के अलावा भी दोस्तों यह लिस्ट अभी भी इतनी ज्यादा लंबी है कि इसको एक वीडियो में कवर नहीं किया जा सकता अगर आप इन लोगों के बारे में और भी जानना चाहते हैं कि और किन-किन मशहूर सेलिब्रिटीज इन्फ्लुएंसरर ने इस्लाम अपनाया है और उनकी स्टोरीज क्या थी तो आप इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में पार्ट टू करके कमेंट करना हम इंशाल्लाह सेकंड पार्ट इस वीडियो का लेकर आएंगे खैर बढ़ते हैं अपनी वीडियो की तरफ साथियों विल स्मिथ के जो हॉलीवुड की दुनिया का एक बहुत ही बड़ा नाम है उनके बारे में वैसे तो अभी तक कोई भी ऐसी कंफर्म रिपोर्ट नहीं है कि जो इस बारे में कुछ बता सके लेकिन हां 2024 में ही उनका दिया गया एक बयान काफी वायरल हुआ था जिसको लेकर ही सोशल मीडिया पर इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है कि यह सीक्रेटली मुस्लिम हो चुके हो ।

इन्होंने खुले तौर पर ना सिर्फ इस बात का इकरार किया था कि उन्होंने हाल ही में कुरान पढ़ा है बल्कि कुरान की काफी तारीफ भी की थी बिल्कुल ऐसा मामला फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े चेहरे यानी कि रोनाल्डो के साथ भी नजर आता है क्योंकि रोनाल्डो से रिलेटेड कोई भी ऐसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट या कोई भी ऐसी रिपोर्ट तो नहीं है कि जो क्लियरली यह बता सके कि रोनाल्डो ने इस्लाम अपना लिया है लेकिन लंबे वक्त से ही रोनाल्डो से जुड़ी हुई कोई ना कोई ऐसी चीज कोई ना कोई ऐसी खबर जरूर वायरल होती रहती है कि जो लोगों को यह कयास लगाने का मौका देती है कि शायद रोनाल्डो ने भी इस्लाम अपना लिया है खासतौर से 2024 के आखिरी महीनों में रोनाल्डो से रिलेटेड यह खबर कुछ ज्यादा ही वायरल हुई थी कि वक्त के साथ रोनाल्डो के अंदर इस्लाम को लेकर इंटरेस्ट बहुत ज्यादा बड़ा है वह ना सिर्फ इस्लाम और इस्लाम से जुड़ी हुई चीजों की रिस्पेक्ट करते हैं कि जबकि सऊदी अरेबिया के क्लब में रोनाल्डो के ही एक टीममेट रहे वलीद अब्दुल्लाह ने मीडिया को यह बता दिया था कि वक्त के साथ-साथ रोनाल्डो के अंदर इस्लाम को लेकर इंटरेस्ट बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है वह ना सिर्फ इस्लाम और इस्लाम से जुड़ी हुई चीजों की रिस्पेक्ट करते हैं बल्कि वह बाकी प्लेयर्स और बाकी मेंबर्स को इसके लिए इनकरेज भी करते हैं।

इवन जब प्रेयर का वक्त होता है यानी नमाज का वक्त हो जाता है तो ट्रेनिंग वगैरह को रुकवा देते हैं वलीद अब्दुल्ला ने यह भी बताया कि रोनाल्डो इस्लाम अपनाने को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं हालांकि रोनाल्डो इस पूरे मामले को लेकर खामोश नजर आए मतलब सोशल मीडिया के थ्रू बाद में ना तो उन्होंने अपने पुराने साथी के इस बयान का खंडन किया मतलब उसको रिजेक्ट किया और ना ही उसको कबूल किया है बाकी सच्चाई क्या है यह तो हम में से भला कोई नहीं जानता है

Leave a Comment