टीवी टाउन में ऐसी कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने हिट सीरियल्स में काम कर अपनी पहचान हर घर में बनाई आज भी लोग इन्हें इनके निभाए हुए किरदार के जरिए ही जानते हैं तो वहीं छोटे पर्दे की कई हसीनाएं अब एक्टिंग से दूर खुद का बिजनेस चलाने लगी है और एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमैन बन सफलता की बुलंदियां भी छू रही हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको मिलवाने जा रहे हैं टीवी टाउन की उन एक्ट्रेसेस से जो अब बिजनेस वर्ल्ड में नाम कमा रही हैं.
टीवी के सिमर ने शुरू किया क्लोथिंग बिजनेस अब ऑनलाइन अपने ब्रांड के कपड़े बेचें दीपिका ककड़ मोनी रॉय भी चलाती हैं अपना रेस्टोरेंट तो यह एक्ट्रेसेस बन चुकी हैं सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन टीवी एक्ट्रेसेस से बिजनेस वुमेन बनी हसीनाओं की लिस्ट में हालिया नाम जुड़ा है टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ का दीपिका ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी थी कि वह अब अपना क्लोथिंग लाइन शुरू करने वाली है और जल्द ही वह अपने डिजाइन किए हुए ड्रेसेस ऑनलाइन भी ंगी तो दीपिका से पहले भी कई एक्ट्रेसेस बिजनेस वर्ल्ड में एंट्री कर चुकी हैं.
ऐसे में आइए बात करते हैं उन्हीं टीवी हसीनाओं की जो अब बन चुकी हैं बिजनेस वुमेन मोनी रॉय इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीवी की नागिन मोनी रॉय का टीवी की दुनिया से वह बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं मोनी अपने पति के साथ अल्टीमेट गुरुस नाम से एक एजुकेशन ऐप चलाती हैं तो मोनी ने कुछ वक्त पहले ही मुंबई में अपना रेस्टोरेंट भी खोला है इसका नाम बदमाश कंपनी है अदिति शिरवाईकर मलिक अदिति पिछले एक दशक से टीवी वर्ल्ड से गायब है तो अब वह एक्ट्रेस से बिजनेस वुमेन बन चुकी हैं अदिति मुंबई में अपने आठ रेस्टोरा खोल चुकी हैं.
उनका आठवा रेस्टोरा वर्सोवा में सोरोज के नाम से मौजूद है शानदार अंदाज में उन्होंने इसकी ओपनिंग की थी जहां अपने कुछ रेस्टोरेंट में अदिति पार्टनरशिप में है तो कई वह खुद ओन करती है इससे वह आज के समय में करोड़ों की कमाई कर रही हैं [संगीत] आशिका गोराडिया बैट कोवले की मिसेस और एक्ट्रेस आशिका गराड़िया भी सफल बिजनेस वुमेन बन चुकी हैं वह मुंबई में एक आउटलेट एइस की मालकिन है इतना ही नहीं वह रने बाय आशिका नाम से एक आईलैश कंपनी भी चलाती हैं उनकी कंपनी की आईलैश टीवी की कई एक्ट्रेसेस यूज करती हैं.
अपनी कंपनी के नाम से वह ब्यूटी प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज लच कर चुकी हैं दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की संस्कारी बहू दिव्यांका त्रिपाठी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में एक है दिव्यांका की भोपाल में डांस अकेडमी है यह अकेडमी उनकी मां ने खोली इस अकेडमी का नाम दिव्यांका डांस अकेडमी है जिसमें सभी उम्र के लोगों को डांस सिखाया जाता है सना खान शोबिज से दूर हो चुकी सना खान शौहर अनस और बेटे के साथ फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
तो सना अब एक एक अबाया ब्रांड की मालकिन है इसके अलावा वह ब्यूटी क्लिनिक भी चलाती हैं वाहब इस दौरा प्यार की एक कहानी फेम एक्ट्रेस दो सीरियल्स में कम ही नजर आती है वाजिब ने अपने होमटाउन पुणे में एक बेकरी शॉप खोली है दोराब नाम से वह केक पेस्ट्री और बिस्किट्स का बिजनेस करती है संजीदा शेख आमिर अली से तलाक के बाद एक्ट्रेस संजीदा शेख पले दिनों हीरा मंडी की वजह से खबरों में छाई रही संजीदा टीवी सीरियल के बाद अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं तो मुंबई में संजीदा का ब्यूटी सेलन भी है जिसका नाम संजीदा पार्लर है यह पार्लर संजीता की मां का सपना था.