बोनी कपूर ने स्वीकार किया कि वह ‘महिलाओं के प्रति आकर्षित होते हैं’…

श्रीदेवी के पति और जानभी कपूर के पापा बोनी कपूर ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है बोनी कपूर ने कहा है कि मैं आज भी लड़कियों की तरफ अट्रैक्ट होता हूं बोनी कपूर की दोनों पत्नियों का निधन हो चुका है बोनी के चार बच्चे जान भी अर्जुन खुशी और अंशुला है बोनी अपने सभी बच्चों का करियर सेट कर चुके हैं बोनी ने इन दिनों अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया है और तब से वह काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं.

पिछले दिनों बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हेयर ट्रांसप्लांट कर आने के बाद मेरी फीमेल फैन फॉलोइंग बढ़ गई है अब हाल ही में एबीबी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बोनी की जुबान फिर से फिसल गई श्रीदेवी पर बात करते हुए वह कह गए कि मैं अपने आसपास की महिलाओं की तरफ आकर्षित हो सकता हूं बोनी ने इंटरव्यू में कहा मैं उससे प्यार करता था मैं उससे प्यार करता हूं और मरते दम तक उससे प्यार करता रहूंगा जब सबसे ज्यादा सुंदर पसंद की जाने वाली शख्सियत आपके साथ अपनी बाकी जिंदगी बिताने के लिए राजी हो जाती है.

तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया मुझे कभी इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं पड़ी आज भी मेरे आसपास महिला दोस्त हो सकती हैं मैं अपने आसपास की महिलाओं की ओर आकर्षित हो सकता हूं लेकिन जहां तक उसका सवाल है श्रीदेवी के लिए जुनून और प्यार कभी खत्म नहीं होगा बोनी की इन बातों से लोगों को लग रहा है कि कहीं वह तीसरी शादी करने का विचार तो नहीं कर रहे.

बोनी ने पहली शादी मोना कपूर के साथ की थी उनके तब दो बच्चे थे जब बोनी का दिल श्रीदेवी पर आ गया श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया इसके बाद मोना कपूर का निधन हो गया वहीं श्रीदेवी भी बोनी का साथ नहीं निभा सकी साल 2018 में बाद तप में डूबने से उनकी भी मौत हो गई फिलहाल बोनी का यह बयान वायरल हो गया है.

Leave a Comment