बॉलीवुड एक्टर पियूष मिश्रा को हम गुलाल फिल्म से जानते हैं कुछ लोगों ने यह भी सुना होगा उनके बारे में कि एक टाइम पर मैंने प्यार किया फिल्म में सलमान की जगह वो कास्ट होने वाले थे कुछ लोग इसलिए भी जानते होंगे उन्हें क्योंकि वह बहुत खूबसूरत कविताएं कहानियां कहते हैं और गाने भी बहुत अच्छे गाते हैं लेकिन पियूष मिश्रा की जिंदगी की एक ऐसी बात है जो बहुत कम लोग जानते हैं और उनके ऑन स्क्रीन इमेज उनकी ये जो कविता हैं उनसे बिल्कुल अलग है पीयूष मिश्रा ने जिंदगी में एक ऐसा टाइम भी देखा है जब उन्होंने अपनी वाइफ के साथ धोखा किया है उनकी वाइफ जब-जब अपने माइके जाती थी।
या घर पर नहीं होती थी तो पीछे से पियूष मिश्रा घर पर लड़कियां लेकर आते थे वह पार्टीज में जाते थे शराब पीते थे और लड़कियों के साथ भद्दी हरकतें करते थे यह बात खुद पियूष मिश्रा ने अपने 2014 के एक इंटरव्यू में बताई उन्होंने बताया कि किस तरह से जिंदगी उनके हाथ से निकल गई थी और उन्हें गलत आदतें और गलत शौक लग गए थे शराब लड़कियां और धोखा पियूष मिश्रा को बहुत लंबे समय बाद रियलाइफ हुआ।
कि उन्होंने गलती की ये रियलाइफ हुआ जब वो कुछ रिहैब्स में गए और विपासना सेंटर में गए जहां पर उन्हें गिल्ट महसूस हुआ अपनी इन गलत हरकतों के लिए और यह महसूस हुआ कि उन्होंने अपनी मां को और अपनी बीवी को कितना दुख दिया है उनकी ये जो रिकवरी थी उसमें एक चीज यह भी थी कि उन्होंने जिन-जिन लोगों को हर्ट किया है और जिन्हें धोखा दिया है उनके सामने ने बैठकर उन्हें अपनी गलती माननी है पियूष मिश्रा ने अपनी मां के सामने बैठकर गलती मान ली और भी जितने भी लोग जिन्हें उन्होंने दुख पहुंचाया था।
उनके सामने भी उन्होंने अपनी गलती मान ली प्रिया नारायणन को फेस करना बहुत मुश्किल था फिर भी पियूष मिश्रा ने हिम्मत रखी और उन्होंने बीवी को बताया कि कितनी बार तुम घर पर नहीं होती थी तो कब-कब मैं लड़कियों को लेकर आया मैंने कितनी गंदी हरकतें की है पियूष मिश्रा का कहना है कि उनकी बीवी ने उन्हें बहुत समझा और उनका बहुत सपोर्ट रहा जबकि उन्होंने अपनी बीवी से जब शादी की थी।
यह भी पढे; अरबाज खान से तलाक लेने के बाद बाद मलाइकाने दिया करारा जवाब, कहा मेरे जैसी मजा उसके साथ नहीं…
तो उन्होंने लिटरली अपनी वाइफ को उनके घर से किडनैप किया था और उसके बाद उन्होंने शादी की थी कई एक्टर्स आते हैं जो अपने इंटरव्यूज में अपनी जिंदगी से जुड़ी बड़ी-बड़ी बातें बताते हैं बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी जिंदगी की इस तरह की काली सच्चाई यां शेयर करते हैं।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।