बिपाशा बसू लेंगी पति से तलाक टूट जाएगी करण सिंह ग्रबर की तीसरी शादी पति-पत्नी के रिश्ते में आई दरार इस एक्टर ने किया दावा विपाशा बसु और उनके पति करण सिंह रोवर को लेकर बैड न्यूज सामने आई है बताया जा रहा है कि विपाशा अपने पति करण से तलाक लेने वाली हैं करण सिंह ग्रबर की तीसरी शादी है वह पहले श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी रचाकर तलाक ले चुके हैं कहा जा रहा है कि अब उनका और विपाशा का रिश्ता भी दम तोड़ चुका है।
विपाशा पिछले साल ही करण के बच्चे की मां बनी थी करण और विपाशा ने साल 2016 में शादी रचाई थी दोनों की शादी को 8 साल बीत चुके हैं शादी से पहले विपाशा और करण का लंबा अफेयर भी रहा था एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने दावा किया है कि बिपाशा और और करण के बीच खटपट हो गई है और दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं के आरके ने कहा है कि उन्हें इस बात पर कोई शक नहीं है कि दोनों का तलाक नहीं हो सकता क्योंकि करण सिंह किसी एक लड़की पर नहीं ठहरते।
तो वहीं विपाशा का भी ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है केरके ने कहा कि अमर सिंह और बिपाशा बशु की फोन रिकॉर्डिंग को लोग सुन चुके हैं जिसमें उन्होंने क्या-क्या बातें की थी सभी जानते हैं सुनिए वो रिकॉर्डिंग जिसमें दावा किया जाता है कि यह बिपाशा और अमर सिंह के बीच की बातचीत है।
पूरा पढे:तारक महेता शो छोड़ने के बाद भड़के महेता साहब, कहा जूठे इकठठे होतो सच टूट जाता है…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।